संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुकतसर साहिब)
बाबा विश्वकर्मा टाटा एस यूनियन व फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संस्था की तरफ से मुफ्त होम्योपैथिक कैंप लगाया गया। इसकी शुरुआत एसडीएम गोपाल सिंह की तरफ से की गई। इस कैंप दौरान डॉ. रमनदीप कौर सरकारी डिस्पेंसरी विर्क खेड़ा व जसविदर सिंह सहायक की तरफ से सेवाएं प्रदान करते हुए आए हुए मरीजों की जांच की व मुफ्त दवाएं भी दीं गई। इस कैंप में करीब 220 मरीजों की जांच की गई। कैंप से पहले श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। कीर्तन जत्थे की तरफ से रसभिन्ना कीर्तन कर संगत को निहाल किया व गुरू साहिबानों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा एसडीएम को सम्मान चिन्ह् देकर उनका सम्मान किया गया। कैंप में आए मरीजों के लिए चाय व ब्रैड का लंगर भी वितरित किया गया।
इस मौके पर निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, जसविदर सिंह, बलविदर सिंह, राम सिंह, जसपाल सिंह, सुरिदर कुमार, सुभाष चंद्र, अमरीक सिंह, पिशोर सिंह, राजा, जीता राम, जिम्मी व गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
मुक्तसर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO