हेयर ड्रेसर ने दूसरों के फोन से करता था गैंगस्टर डाला से संपर्क
कनाडा में बैठे ए श्रेणी के गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गों को पनाह देने वाले को किया राउंअप

संवाद सहयोगी, मोगा : कनाडा में बैठे ए श्रेणी के गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गों को पनाह देने और उनका असलाह रखने वाले आरोपित हेयर ड्रेसर के कबूलनामे के बाद पुलिस की रडार पर करीब 12 युवक आ गए। पुलिस ने सभी आशंकित युवकों को सीआइए स्टाफ ने उनसे गहनता से पूछताछ की और फिर उनका गलती न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। फतेहगढ़ पंजतूर निवासी हेयर ड्रेसर अर्शदीप सिंह जोकि गैंगस्टर अर्श डाला के गुर्गों को पनाह देता था, से जब पुलिस ने रिमांड के दौरान उसके डाला से संबंधों के बारे में और उसके साथ संपर्क के तरीके के बारे में पूछा तो आरोपित ने कबूल किया कि उसकी हेयर ड्रेसर की दुकान पर कुछ युवक शेव व कटिग करवाने आते थे और उनके फोन से ही वह कनाडा में गैंगस्टर अर्श डाला को व्हाट्सएप काल करता था, जिसके चलते दर प्रति दर पुलिस ने अर्शदीप सिंह के कबूलनामे पर फतेहगढ़ पंजतूर के ही करीब 12 युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे सीआइए स्टाफ में पूछताछ की, लेकिन जांच पूरी होने पर पता चला कि जब कोई ग्राहक आरोपित हेयर ड्रेसर अर्शदीप सिंह की दुकान पर शेव करवाने आता था तो अर्शदीप सिंह धोखे से ग्राहक का मोबाइल लेकर दुकान के बाहर जाकर गैंगस्टर अर्श डाला को व्हाट्सएप काल करता था। इस पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने करीब 12 युवाओं से गंभीरता से पूछताछ के बाद बेकसूर पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया। वहीं रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपित हेयर ड्रेसर अर्शदीप सिंह को भी जेल भेज दिया है।
गौर रहे कि बीती सात जनवरी को स्पेशल ब्रांच की टीम ने गांव मेहना के निकट ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी शादीवाला कोटईसेखां, वरिदर सिंह उर्फ विदा निवासी मक्खू जिला फिरोजपुर और बलजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजतूर को गाड़ी में जाते काबू करके उनसे दो पिस्तौल, दो हैंड ग्रेनेड व 12 कारतूस बरामद किए गए थे। तीनों आरोपित कनाडा में बैठे ए श्रेणी के गैंगस्टर अर्श डाला उर्फ अर्शदीप सिंह के लगातार संपर्क में थे।
Edited By Jagran