Move to Jagran APP

मानवता की सेवा में Sonu Sood हुए 10 करोड़ के कर्जदार, बहन मालविका बोलीं- किसी का दर्द नहीं देख सकते

कोरोना महामारी के दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने जिस तरह से लोगों की मदद की उससे वह लोगों में चर्चा में आ गए। इस दौरान सोनू सूद 10 करोड़ के कर्जदार हो गए। बहन का कहना है कि सोनू लोगों की पीड़ा नहीं देख सकते।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 10 Dec 2020 08:35 PM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 02:05 PM (IST)
मानवता की सेवा में Sonu Sood हुए 10 करोड़ के कर्जदार, बहन मालविका बोलीं- किसी का दर्द नहीं देख सकते
फिल्म अभिनेता सोनू सूद व उनकी बहन मालविका सूद। फाइल फोटो

मोगा [सत्येन ओझा]। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की रोकथाम के लिए लगाए लाकडाउन (Corona Lockdown) में बालीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu Sood) ने दिल खोलकर लोगों की सेवा की। हजारों लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। आज भी बच्चों की पढ़ाई के लिए काम कर रहे हैं। सोनू की इस दरियादिली के लाखों लोग मुरीद हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : अबोहर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटनेे से तीन महिलाओं सहित 4 की मौत, 8 गंभीर

यह भी पढ़ें : 100 वर्ष के हुए कर्नल (रि.) पृथीपाल सिंह, तीनों सेनाओं में दे चुके हैं सेवा, द्वितीय विश्व युद्ध में भी लिया हिस्सा

मुसीबत में फंसे जिन लोगों की सोनू सूद (Sonu Sood) मदद की है उनके लिए वह रीयल लाइफ के हीरो हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि मानवता की सेवा करते वे खुद 10 करोड़ रुपये के कर्जदार हो गए हैं। उन्होंने अपनी संपत्तियां गिरवी रखकर बैंकों से कर्ज लिया है। हालांकि सोनू कर्ज लेने की बात से इन्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस बात को उजागर करने से भी बच रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम के छात्र ने ऐसा लिया मानवाधिकार आयोग का टेस्ट, मुश्किल में फंस गए मां-बाप

यह भी पढ़ें : हरियाणा में निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज 

बालीवुड स्टार की बहन मालविका सूद कहती हैं कि लोगों की सेवा के लिए बैंकों से कर्ज लेने की बात उजागर कर वे सहानुभूति हासिल नहीं करना चाहते। सोनू किसी को दुख, पीड़ा में नहीं देख सकते हैं। उसकी मदद के लिए उन्हें फिर कुछ भी करना पड़े। कर्ज तो कुछ समय में चुका दिया जाएगा, लेकिन लोगों की मदद का मौका बार-बार नहीं मिलेगा। वह कहती हैं कि उनके भाई ने जो किया उससे वह बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast Chandigarh: कल व परसों बारिश की बारिश की संभावना, तापमान में होगी गिरावट

सोनू सूद की मां सरोज सूद मोगा शहर के सबसे पुराने डीएम कालेज में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष थीं, जो छात्र आर्थिक कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ देते थे वह उनके घर पहुंच जाती थीं। उसे वापस कालेज लेकर आती थीं और फीस भी खुद भरती थीं। वेतन का बड़ा हिस्सा वह छात्रों की मदद में ही खर्च कर देती थीं। बचपन में मां से मिले सेवा भाव को सोनू ने एक कदम आगे बढ़कर जिंदा रखा है।

यह भी पढ़ें : लुधियाना में फर्जी नंबर प्लेट लगी कार में घूम रहा था निलंबित बैंक अफसर, ऐसे आया पकड़ में

सोनू इस कदर संवेदनशील हैं जब उनका एक प्रशंसक अरमान बिहार से उनसे मिलने मुंबई के लिए साइकिल से रवाना हुआ तो सोनू ने ये सोचकर साइकिल से मुंबई पहुंचने में तकलीफ होगी, उसके लिए बनारस से हवाई जहाज का टिकट बुक करा दिया था।

लोग कचरा फेंककर जाते तो सोनू उसे साफ करवाते

मुंबई के जूहू में पिता शक्ति सूद के नाम पर सोनू सूद का छह मंजिल का होटल है। जब उन्होंने यह जगह खरीदी थी तो वहां लोग कचरा फेंकते थे। आग्रह करने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। लोगों का कहना था वे 30 साल से यहां कचरा फेंकते हैं, वे कहां जाएंगे। इसके बाद उन्होंने लोगों को कभी वहां कचरा फेंकने से मना नहीं किया, बल्कि खुद उस कचरे को उठाने लगे। लोग कचरा फेंककर जाते और अगले दिन वे उसे उठवा देते। जिन क्षेत्रों से कचरा आता था कुछ दिन बाद वहीं बड़ा डस्टबिन रखवा दिया। रोज गाड़ी भेजकर उस डस्टबिन को उठवाकर डंप में भिजवा देते। आज उस जगह आलीशान होटल है। 

यह भी पढ़ें : दुष्यंत चौटाला के घर जुटी हरियाणा सरकार, लाइव दिखे पीएम मोदी, किसानों की चिंता, फिर गरम लंच

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.