आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में करवाई आनलाइन वर्कशाप
। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय आनलाइन वर्कशाप का आयोजन कंप्यूटेंशनल इंस्ट्रक्चर बेसड ड्रग डिजाइन पर श्रोडेंजर के साथ मिलकर करवाई गई।

संवाद सहयोगी,मोगा
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में एक दिवसीय आनलाइन वर्कशाप का आयोजन कंप्यूटेंशनल इंस्ट्रक्चर बेसड ड्रग डिजाइन पर श्रोडेंजर के साथ मिलकर करवाई गई। वर्कशाप के प्रारंभ में संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया।
वर्कशाप के कोआर्डिनेटर डा. संत कुमार वर्मा व डा. विवेक असाठी ने बताया कि इस वर्कशाप को चार चरण में करवाया गया। इसमें पूरे देश के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने 13 राज्यों से भाग लिया।इसमें श्रोडेंजर की तरफ से रघु रंगा स्वामी उपाध्यक्ष, डा. प्रतेस भट्ट प्रिसिपल साइंटिस्ट, डा. प्रिजवाल सीनियर साइंटिस्ट, विनोद देवराजी साइंटिस्ट, किशोर बी टेक्निकल सपोटर, वैज्ञानिक डा. कौशिक और सैलविया मलिक बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी ने भाग लिया और श्रोडेंजर साफ्टवेयर की उपयोगिता, स्ट्रक्चर बेसड ड्रग डिजाइन का संचालन आधुनिक एप्लीकेशन के साथ-साथ रिसर्च में इसकी उपयोगिता पर डिमोस्ट्रेशन व व्याख्यान दिया। प्रतिभागियों की जिज्ञासा को वक्ताओं ने तकनीकी रूप से सरल भाषा में समझाया। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने वर्कशाप के आयोजन के लिए डा.संत कुमार वर्मा, डा. विवेक असाठी को शुभकामनाएं दीं।
Edited By Jagran