सरकार ने बैठक रद कर किया कोरोना योद्धाओं का अपमान : ढिल्लों
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में सेहत विभाग पंजाब के सभी कैडरों द्वारा लगातार नौ दिनों से चल रहा संघर्ष सरकार द्वारा 30 दिसंबर की बैठक रद करने के बाद और जोर पकड़ता जा रहा है।

संवाद सहयोगी, मोगा : ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में सेहत विभाग पंजाब के सभी कैडरों द्वारा लगातार नौ दिनों से चल रहा संघर्ष सरकार द्वारा 30 दिसंबर की बैठक रद करने के बाद और जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिलेभर के पैरा मेडिकल कर्मियों ने सिविल सर्जन दफ्तर मोगा के आगे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा संघर्ष को और तेज करने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन की ओर से अनट्रेंड स्टाफ भर्ती करके टीकाकरण करवाने व लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का गंभीर नोटिस लिया है। इस मौके पर ज्वाइंट कमेटी पंजाब के कनवीनर कुलबीर सिंह ढिल्लों ने सिविल सर्जन दफ्तर मोगा के आगे आठ दिनों से चल रहे धरने को संबोधित करते कहा कि सरकार कोरोना के दौरान दिन रात काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को सड़कों पर लाकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भत्तों पर कटौती करके कर्मियों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी समस्या का हल न किया तो संघर्ष को और तेज करना पड़ेगा तथा चल रही इमरजेंसी सेवाएं, ब्लड बैंक व लेबर रूम आदि का भी बायकाट किया जाएगा। इस मौके पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी जिला मोगा के महेंद्रपाल लूंबा, राजकुमार ढुडीके, जोगिदर सिंह माहला, इंद्रजीत कौर, राजपाल कौर, पेंशनर नेता नायब सिंह, जगपाल कौर, सुखदीप कौर स्टाफ नर्स, कंवलजीत कौर, इंद्रजीत कौर, राजपाल कौर, राजेश भारद्वाज, नायब सिंह, नवतेज सिंह, हरप्रीत कौर, बलराज सिंह डरोली, रघुवीर सिंह आदि ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते मांग की कि मुलाजिमों को तुरंत पक्के करके सेहत विभाग में शिफ्ट किया जाए, समूह पैरा मेडिकल कर्मियों को रिस्क अलाउंस, स्पेशल इक्रीमेंट दिया जाए। इस मौके पर रजनी रानी, मनदीप सिंह भिडर, प्रवीण कुमारी, सुमित कुमार, हाकम सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलकरण सिंह, रंजीत सिंह, निर्मल कौर, रानी सिद्धू, शरणजीत कौर, बलजीत सिंह, गगनप्रीत सिंह आदि पैरा मेडिकल कर्मी उपस्थित थे।
Edited By Jagran