Move to Jagran APP

2220 घरों की जांच में 210 जगहों पर मिला डेंगू मच्छर का लारवा

। सेहत विभाग की ओर से बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू विरोधी गतिविधियों में तेजी लाते हुए रोजाना 500 के करीब घरों दुकानों फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 10:02 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 10:02 PM (IST)
2220 घरों की जांच में 210 जगहों पर 
मिला डेंगू मच्छर का लारवा
2220 घरों की जांच में 210 जगहों पर मिला डेंगू मच्छर का लारवा

संवाद सहयोगी,मोगा

loksabha election banner

सेहत विभाग की ओर से बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू विरोधी गतिविधियों में तेजी लाते हुए रोजाना 500 के करीब घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है।

इस वर्ष कोरोना काल में डेंगू बीमारी को ध्यान में रखते सेहत विभाग मोगा द्वारा इससे निपटने के लिए तैयार की गई अलग रणनीति के तहत डेंगू के खिलाफ अग्रिम गतिविधियां शुरू कर दी थीं, जो बड़े स्तर पर गांवों व शहर में जारी हैं। इस नीति के तहत जिन मोहल्लों में पिछले वर्ष डेंगू के ज्यादा केस आए थे, उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जागरूक किया जा रहा है। जिला एपिडीमोलोजिस्ट डा. मनीष अरोड़ा ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से ड्राई डे मुहिम के तहत 2220 स्थानों पर हेल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा की अगुआई में की गई जांच में 210 स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला है। इस संबंध में 11 चालान काटे गए। कार्रवाई के लिए नगर निगम मोगा को सिफारिश की गई है। लारवा नष्ट नष्ट करके उन इलाकों में स्प्रे व फागिंग करवाई गई है। राज्य सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए : गुप्ता पंजाब सरकार लोगों को बिजली, पानी मुफ्त देने की घोषणा के साथ-साथ आटा-दाल स्कीम देकर भिखारी बनाने पर तुली हुई है। यह बात मोगा में शनिवार को विशेष तौर पर पहुंचे शिवसेना हिदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता ने कही है।

गुप्ता ने कहा कि समय-समय की सरकारों ने पंजाब में युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया। राज्य सरकार को बेरोजगार युवाओं को नौकरी मुहैया करवाई चाहिए। जबकि हो ये रहा है कि सरकारें पंजाब वासियों को फ्री में विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के वादे कर लुभा रही है। उन्होंने कहा कि उनके बयान के बाद अब अकाली-भाजपा समेत मौजूदा कांग्रेस सरकार पंजाब में उपमुख्यमंत्री हिदू चेहरा बनाने की बात कह रही है। आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में अगर डिप्टी सीएम के लिए हिदू उम्मीदवार उतरता है तो वह इसका पूर्ण समर्थन करेंगे। उन्होंने 16 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति से मिलकर भी गुहार लगाई थी। राष्ट्रपति भवन से उनको एक पत्र भी मिला है जिसमें राष्ट्रपति द्वारा हिदुओं को मान सम्मान देने की बात पर विचार किए जाने की चर्चाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरे पंजाब के हिदू समाज को एक मंच पर इकट्ठा कर हिदू चेहरे को विस चुनाव में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए फ्री में आटा दाल, बिजली, बस सफर की सुविधाएं न देकर रोजगार के साधन मुहैया करवाए जाएं, ताकि हर घर में रोजगार की लहर पैदा होने के साथ पंजाब एक विकसित राज्य बन सके। इस मौके पर पंजाब महिला विग की अध्यक्ष मनदीप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राम बचन राय के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.