राज कुमार राजू, मोगा
जिले की सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं का सहारा बनने के लिए पूर्व में कई बार नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं रेलवे लाइन पर घूमने वाले पशुओं के झुंडों को देखते हुए रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से जिला प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मोगा रेलवे स्टेशन को जाने वाले रेलवे ट्रैक के निकट भी बुधवार सुबह पशुओं का झुंड खड़ा था। हालांकि आजकल रेलगाड़ियों का आवागमन बंद है। मगर पूर्व में रेलवे लाइन पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के कारण कई बार पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी ट्रैक से उतर चुकी हैं। वहीं कई बार पशु भी ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन बेसहारा पशुओं पर शिकंजा नहीं कस पाया है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम सहित रेलवे प्रशासन को इस बारे में गंभीरता से कदम उठाना चाहिए। मगर, देखने में आता है कि वे सब कुछ देखकर भी मूक बने हुए हैं।
--------------
धुंध में पशुओं के कारण हो सकती है दुर्घटना : जिंदर पाल सिंह गोरा
जिदर पाल सिंह गोरा ने कहा कि रेलवे विभाग को लोगों की सुखद व सुरक्षित यात्रा को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत रेलवे ट्रैक पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को हटाना चाहिए। आगामी दिनों में धुंध के कारण ट्रैक पर घूमने वाले पशु ट्रेन चालक को नजर नहीं आएंगे और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
-------------
पहले भी हो चुके हैं हादसे
समाजसेवक कुलदीप कुमार ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर पशुओं का जमावड़ा आगामी दिनों में हादसों को अंजाम दे सकता है। गत माह इन पशुओं के कारण ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से उतर चुके हैं। जून में पैसेंजर गाड़ी के आगे एक सांड आया था। भले ही कोई बढ़ा हादसा नही हुआ। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से कई पशुओं की मौत हो चुकी है।
---------------
काउसेस के बाद भी समाधान नहीं
समाजसेवक सोनू वाहिद ने कहा कि नगर निगम को लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार से काउसेस दिया जा रहा है। फिर भी करोड़ो रुपये एकत्रित होने के बाद भी निगम व जिला प्रशासन शहर को बेसहारा गोवंश से मुक्त नहीं कर पाया है। प्रशासन लोगों द्वारा दिए काउसेस से नगर निगम व अन्य गोशालाओं का सहयोग करते हुए इन पशुओं को कैटल पौंड में भेजे।
----------------
कई बार बता चुके हैं निगम व डीसी को : मीना
पूर्व स्टेशन अधीक्षक एसआर मीना के अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे ट्रैक पर घूमने वाले लावारिस पशुओं की समस्या के बारे में कई बार डीसी समेत नगर निगम को अवगत करवाया है। उन्होंने प्रशासन को चेताया था कि रेलवे ट्रैक के आस पास पशुओं के कारण कई बार हादसे हो चुके है। मगर, कोई सहयोग न मिलने के कारण आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
--------------
आज पकड़ेंगे गोवंश
इस बारे में निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह ने कहा कि उक्त समस्या का समाधान करने के लिए वीरवार को उक्त इलाके में कैटल पौंड की टीम के सदस्यों को गोवंश काबू करने के लिए भेजा जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO