Move to Jagran APP

ईटीटी अध्यापकों की जा रही भर्ती में रिजर्वेक्षण की नीति का जताया रोष

एससीबीसी अध्यापक यूनियन की बैठक बलजीत सिंह की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 05:26 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 05:26 PM (IST)
ईटीटी अध्यापकों की जा रही भर्ती में रिजर्वेक्षण की नीति का जताया रोष
ईटीटी अध्यापकों की जा रही भर्ती में रिजर्वेक्षण की नीति का जताया रोष

संवाद सहयोगी, मोगा : एससीबीसी अध्यापक यूनियन की बैठक बलजीत सिंह की अगुआई में हुई। इसमें शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही 6635 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती में अभी तक डायरेक्टर भर्ती बोर्ड द्वारा कोई भी मेरिट सूची जारी नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया। यूनियन के नेताओं ने कहा कि इस भर्ती में सारी रिजर्व श्रेणियों को लूटने की साजिश का साफ पता चल रहा है। यह मेरिट फैसला करती है लेकिन विभाग द्वारा उम्मीदवारों को श्रेणी का चयनके लिए कहकर जहां नियमों की अवहेलना की जा रही है। वहीं ओपन मेरिट में आने वाले हर रिजर्व श्रेणी उम्मीदवारों को रिजर्वेक्षण नीति की अवहेलना किए जाने का शक है। क्योंकि जो अभी तक भी 6635 सारे उम्मीदवारों की मैरिट सूची विभाग की साइट पर नहीं डाली गई। जबकि हर भर्ती की पूरी मैरिट सूची डालने उपरांत ही स्टेशन चयन करके पारदर्शी ढंग से किया जाता है। लेकिन ऐसा कुछ भी 6635 इटीटी अध्यापकों की भर्ती में नहीं किया गया। जत्थेबंदी की मांग है कि पहले पूरी 6635 उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की जाए तथा फिर पारदर्शी ढंग से स्टेशन चुनाव बुलाकर किया जाए। अगर भर्ती बोर्ड द्वारा रिजर्वेक्षण नीति की अवहेलना की गई तो जत्थेबंदी बड़े स्तर पर संघर्ष करेगी। इस बैठक में कृष्ण सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव लक्ष्मण सिंह नबीपुर, बलविदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष हरबंस लाल, उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह क्लेर, परविदर भाटिया उपाध्यक्ष, वित्त सचिव गुरप्रीत, हरपाल तरनतारन, वीर सिंह मोगा, गुरजयपाल लुधियाना, हरदीप तूर फिरोजपुर, जगतार नाभा, दिलबाग तरनतारन, राज चौहान रोपड़, गुरटेक फरीदकोट, विजय मानसा, परसन बठिडा, अमरिदरपाल मुक्तसर, जसवीर बरनाला, कुलवंत दसूहा, गुरमेज हीर जालंधर आदि जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.