Move to Jagran APP

अध्यापकों की चुनाव में ड्यूटी न लगाई जाए : डीटीएफ

। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की जिला इकाई मोगा के जिलाध्यक्ष अमनदीप मटवानी व जिला सचिव जगवीरन कौर की अगुवाई में वीरवार को बैठक हुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 10:21 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 10:21 PM (IST)
अध्यापकों की चुनाव में ड्यूटी  न लगाई जाए : डीटीएफ
अध्यापकों की चुनाव में ड्यूटी न लगाई जाए : डीटीएफ

संवाद सहयोगी,मोगा

loksabha election banner

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की जिला इकाई मोगा के जिलाध्यक्ष अमनदीप मटवानी व जिला सचिव जगवीरन कौर की अगुवाई में वीरवार को बैठक हुई।

संगठन ने पंजाब सरकार से मांग की कि 14 फरवरी को पंजाब में हो रहे नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटियां न लगाई जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना लाकडाउन के चलते लंबे समय बाद राज्य के स्कूल खुले हैं तथा अब वार्षिक परीक्षाओं में महज डेढ़ महीना रह गया है। पहले ही अध्यापकों के पास छात्रों को पढ़ाने के लिए बहुत कम समय बचा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है, लेकिन अगर नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाती है तो छात्रों का और भी नुकसान होगा।

जिला उपाध्यक्ष सुखपाल जीत मोगा व सहायक सचिव सुखविदर घोलियां ने कहा कि अगर पंजाब सरकार बच्चों के भविष्य के लिए थोड़ी भी संवेदनशील है तो अध्यापकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखे। ताकि अध्यापक इस बचे हुए समय में छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी करवा सकें। इस मौके पर जिला वित्त सचिव गुरमीत, जिला कमेटी सदस्य मधु बाला, अमनदीप माछीके, स्वर्ण दास धर्मकोट, अमरदीप बुट्टर, प्रेम सिंह, जगदेव मैहना, सुखमिंदर निहाल सिंह वाला, दीपक मित्तल उपस्थित थे। छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट जारी करे सरकार : भजन सिंह नछत्तर सिंह भवन में पंजाब-यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट जिला मोगा की बैठक भजन सिंह गिल की अध्यक्षता में वीरवार को हुई।

इस बैठक में दिल्ली में किसान संघर्ष में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन ने किसान संघर्ष का समर्थन करते केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निदा करते हुए मांग की कि कृषि सुधार कानूनों को तुरंत रद किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पेंशनरों की मांगों को नजर अंदाज कर रही है। इससे पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने पंजाब सरकार से छठे पे-कमीशन की रिपोर्ट जारी करने, डीए की किश्तों का बकाया जारी करने, रहती चार किश्तें व अन्य मांगों को पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को पंजाब स्तर पर रैली व रोष प्रदर्शन करके लंबित मांगें मनवाने के लिए पंजाब विधानसभा की ओर मार्च किया जाएगा। इस बैठक में हरनेक सिंह नेक, टहल सिंह किशनपुरा, गुरमेल सिंह नाहर, भूपेंद्र सिंह, सतपाल सहगल, पोहला सिंह बराड़, भजन सिंह गिल, जगपाल सिंह, सुरेन्द्र राम कुस्सा, अमरजीत सिंह पंजाब रोडवेज, बसंत सिंह, कुलदीप सिंह, सर्बजीत सिंह, राजेंद्र सिंह रियाड़, सुरजीत सिंह काऊके, गुरदयाल सिंह, प्रेम कुमार, दर्शन सिंह बराड़, केवल सिंह, दर्शन सिंह मल्ली आदि सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.