350 लीटर लाहन बरामद, तीन गिरफ्तार व एक फरार
जिला पुलिस ने चार विभिन्न मामलों में तीन लोगों को 350 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला पुलिस ने चार विभिन्न मामलों में तीन लोगों को 350 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित मौके से फरार होने में सफल हो गया। पहले मामले में जांच अधिकारी थाना निहालसिंह वाला के एएसआइ गुरबख्श सिंह ने बताया कि वीरवार की शाम करीब चार बजे उन्होंने पुलिस टीम के साथ गांव सैदोके में प्रवीण सिंह के घर पर दबिश देकर उसे 200 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपित काफी समय से शराब की तस्करी करता आ रहा है, जिसके चलते उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत पहले भी एक केस दर्ज हो चुका है। आरोपित को नामजद करने के बाद शुक्रवार को पुलिस द्वारा उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दूसरे मामले में जांच अधिकारी थाना बाघापुराना के एएसआई कुलविदर सिंह ने बताया कि वीरवार की शाम करीब सवा छह बजे उन्होंने गांव माहला कलां में भोला सिंह के घर पर दबिश कर 50 लीटर लाहन बरामद कर ली, जबकि आरोपित मौके से फरार होने में सफल हो गया। तीसरे मामले में जांच अधिकारी थाना निहालसिंह वाला के एएसआई मोहकम सिंह ने बताया कि वीरवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने गांव बिलासपुर में रंजीत सिंह के घर पर छापेमारी कर उसे 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। चौथे मामले में जांच अधिकारी थाना धर्मकोट के एएसआई चरण सिंह ने बताया कि वीरवार की शाम करीब साढे सात बजे उन्होंने गांव कावांवाला में छापेमारी कर गुरमीत सिंह निवासी गांव भोडीपुरा को 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। चारों मामलों में पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By Jagran