मान के समर्थकों ने मनाई खुशी, भूले मास्क लगाना
तलवंडी साबो से पार्टी के उम्मीदवार प्रो. बलजिदर कौर की तरफ से वर्करों के साथ जश्न मनाया गया।

रामा मंडी: आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान भगवंत मान को आप का सीएम चेहरा घोषित करने की खुशी में हलका तलवंडी साबो से पार्टी के उम्मीदवार प्रो. बलजिदर कौर की तरफ से वर्करों के साथ जश्न मनाया गया। यहां केवल सिंह, सोहन सिंह, गुरमिदर सिंह, मुरारी लाल पेसिया, गुरप्रीत कौर, जगतार सिंह, संजीव लहरी, स्वर्णजीत कौर, शिमला देवी, विशाल सिगला, कृष्ण चंद, गोपाल शर्मा, गोरा मित्तल, लवली खालसा, राजपाल, अंकुश, हरबंस सिंह, मनिदर कौर आदि हाजिर थे।
उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के मानसा हलके से उम्मीदवार डा. विजय सिगला की चुनाव मुहिम को उस समय बल मिला जब बड़ी संख्या में नौजवान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़ आप में शामिल हो गए।
अग्रसेन भवन में करवाए गए समागम में करवाए गए समागम के दौरान डा. विजय सिगला द्वारा उक्त नौजवानों का पार्टी में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिअद, भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने अपनी गलत नीतियों से प्रदेश की नौजवान पीढ़ी को तबाह कर दिया है, जिसके कारण पंजाब का युवा वर्ग विदेश जाने का मजबूर है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने से हर नागरिक को मुफ्त सेहत सुविधाओं के अलावा नौजवानों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले नौजवानों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नौजवान रिपी मानशाहियां, अमन पटवारी, दीप मान, सोना मान, यादू, गगन, विसी, संजीव, नवी, चैरी, हरप्रीत सिंह, सैंडी, शंमी शर्मा, सुखदीप मानशाहियां, मिटू, बंटी, विक्की, कुलविदर सिंह ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।
Edited By Jagran