Move to Jagran APP

सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष जोर : दुग्गल

वेदांता सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिस में अग्रणी रहा है और पर्यावरण और समुदायों की सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का अपना रहा है। वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि वेदांता के सभी कार्यों में जीरो हार्म जीरो वेस्ट और जीरो डिस्चार्ज की महत्वाकांक्षी ²ष्टि है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 04:41 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 04:41 PM (IST)
सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष जोर : दुग्गल

संवाद सूत्र, मानसा : वेदांता सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिस में अग्रणी रहा है और पर्यावरण और समुदायों की सुरक्षा के लिए नई तकनीकों का अपना रहा है। वेदांता समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि वेदांता के सभी कार्यों में जीरो हार्म, जीरो वेस्ट और जीरो डिस्चार्ज की महत्वाकांक्षी ²ष्टि है। वेदांता लिमिटेड को एसएंडपी ग्लोबल द्वारा दो श्रेणियों एसएएम इंडस्ट्री मूवर्स और सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक मेंबर के तहत द सस्टेनेबिलिटी इयरबुक 2021 में शामिल किया गया है। वेदांता की कंपनी हिदुस्तान जिक को भी इस वर्ष के संस्करण में स्थान दिया गया है। ईएसजी रिसर्च, एसएंडपी के ग्लोबल हेड मंजीत जुस कहा कि हम वेदांता लिमिटेड और हिदुस्तान जिक को द सस्टेनेबिलिटी ईयर 2021 में मुकाम के लिए बधाई देते हैं। इस वर्ष द सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक द्वारा 61 विभिन्न उद्योगों की 7000 से अधिक कंपनियों को शामिल किया गया। जिनमें वेदांता और हिदुस्तान जिक को 630 स्थिरता वाले शीर्ष में स्थान दिया गया।

loksabha election banner

धातुओं और खनन क्षेत्र में डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआइ) रैंकिग के अनुसार, वेदांता को 2020 में विश्व स्तर पर शीर्ष 12 कंपनियों में रखा गया है। कंपनी की स्थिरता रैंकिग में निरंतर सुधार तीन वर्षो की प्रगति को दर्शाती है। हिदुस्तान जिक और वेदांता ने एशिया पेसिफिक में डीजेएसआई रैंकिग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वेदांता 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी पेरिस समझौते की समर्थक है और जीओआई के नेश्नली डिटरमाइंड कंट्रीब्यूटर्स (एनडीसी) के अनुरूप कार्बन कटौती लक्ष्यों को निर्धारित किया है। कंपनी ने कार्बन-न्यूट्रलिटी की ओर बढ़ने की स्वेच्छा से वचन देकर जलवायु परिवर्तन पर निजी क्षेत्र घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.