जागरण टीम, बोहा, बुढलाडा,मानसा
बीएमडी हाई स्कूल में कठुआ की दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। जोकि शहर के बाजारों में से होते हुए गुरुद्वारा चौक पर जाकर समाप्त हुई। स्कूल ¨प्रसिपल रघुबर दयाल ने कहा कि जिस देश में महिलाएं व लड़कियां सुरक्षित नहीं उस देश के हुक्मरान को सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। इस अवसर पर स्कूल कमेटी के प्रधान ईश्वर चौधरी, संजीव कुमार, राम कुमार, रवि कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे। इस दौरान कठुआ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में घटी घटनाओं के खिलाफ उनके आरोपितों को सजा दिलाने के लिए गांव बच्छूआना में जिला महिला कांग्रेस की तरफ से रैली निकाली गई। कांग्रेस की प्रधान आयुषी शर्मा ने कहा कि देश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों से आज महिलाओं समेत लड़कियां भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मोदी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरद्ध नारेबाजी भी की गई। इस अवसर पर सुरिंदर कौर, मनजीत कौर, बंत कौर, रणजीत कौर, पप्पी कौर आदि उपस्थित थे।
वहीं, बोहा में भी इसके विरोध में नौजवान ग्रुप, अकाल स्कूल व पटियाला कॉन्वेंट स्कूल के अलावा शहरवासियों ने रोष मार्च निकाला। पीडि़त बच्ची को इंसाफ देने की मांग करते हुए आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। इस अवसर पर अकाल स्कूल के चरनजीव ¨सह, डॉ. बल¨वदर कौर व पटियाला कॉन्वेंट स्कूल के गुरप्रीत ¨सह ने कहा कि देश में रोजाना हो रही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो ¨नदनीय है। उन्होंने सरकार से इस अपराध के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की और इस मामले मे आरोपित को फांसी देने की मांग की। इस अवसर पर जसप्रीत घारू, कृष्ण जोजो, गुरप्रीत ¨सह, विजय वर्मा, मोहित कुमार, टोनी, पंकज अरोड़ा, अध्यापक गनीव ¨सह, रविदास, रछ¨पदर ¨सह व हरपाल ¨सह काला के अलावा अन्य मौजूद थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
मानसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO