वोटरों को जागरूक करने के लिए लगाई रिले दौड़
वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव साक्षरता क्लब सदस्यों द्वारा बाल दिवस पर रिले दौड़ का आयोजन किया गया।

संसू, मानसा: वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनाव साक्षरता क्लब सदस्यों द्वारा बाल दिवस पर रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स से एसडीएम मानसा हरजिदर सिंह जस्सल ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली को मजबूत करने के लिए हर नागरिक को अपनी वोट बनवानी चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें। जिला विकास व पंचायत अफसर कम नोडल अफसर स्वीप नवनीत जोशी ने कहा कि बाल दिवस पर रिले दौड़ के जरिए वोटरों को जागरूक करने का प्रयास अच्छा है। यहां सहायक नोडल अफसर नरिदर सिंह मोहल, जसपिदर सिंह, राजेश यादव, गुरप्रीत सिंह, लाभ सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे। रिले दौड़ निकालकर किया वोट के अधिकार प्रति जागरूक वोटर जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य से मुख्य चुनाव अफसर पंजाब की हिदायतों के अनुसार बाल दिवस पर रिले दौड़ का आयोजन किया गया, जिसको तहसीलदार गुरचरन सिंह झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उप जिला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह विशेष तौर पर हाजिर रहे।
उन्होंने बताया कि रिले दौड़ में एमएचआर सीनियर सेकंडरी, आर्य माडल व एसएसडी सीनियर सेकंडरी स्कूल के लड़कों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह दौड़ फायर ब्रिगेड चौक, धोबी बाजार, सद्भावना चौक, गोल डिग्गी से वापिस होते हुई वापिस एमएचआर स्कूल में पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान तहसीलदार चुनाव गुरचरन सिंह ने बताया कि वोट बनाने व इसका इस्तेमाल लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इस मौके पर प्रिसिपल महेश कुमार, श्रीकांत शर्मा, विपन कुमार, बलवीर सिंह, सुनीता रानी, पूजा रानी आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran