Move to Jagran APP

मानसा में राजा वड़िंग ने फहराया तिरंगा

मानसा में राजा वड़िंग ने फहराया तिरंगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 10:02 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 10:02 PM (IST)
मानसा में राजा वड़िंग ने फहराया तिरंगा
मानसा में राजा वड़िंग ने फहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी, मानसा: पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने गणतंत्र दिवस पर स्थानीय सरकारी राजिद्रा कालेज के हाकी स्टेडियम में तिरंगा झंडा लहराया और बठिडा निवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और एसएसपी अमनीत कौंडल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। वहीं मानसा स्थित नेहरू मेमोरियल कालेज के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय समागम में कैबिनेट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वडि़ग ने तिरंगा झंडा लहराया व परेड से सलामी ली गई।

loksabha election banner

बठिंडा में आयोजित समारो के दौरान उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने जिला निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने हमारे महान भारत देश को ऐसा संविधान दिया जिससे देश एक माला में पिरोया गया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने परेड का निरीक्षण किया। इस उपरांत परेड कमांडर डीएसपी सीटी-2 आशवंत सिंह धालीवाल की अगुआई में अलग-अलग टुकड़ियों की तरफ से मार्च पास्ट किया गया, जिसमें पंजाब पुलिस, पंजाब पुलिस महिला, होमगार्ड और एनसीसी टुकड़ियों से सलामी ली गई। समागम के दौरान सरकारी ग‌र्ल्ज स्कूल की छात्राओं की तरफ से रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर गणतंत्र दिवस की खुशी का इजहार भी किया गया। इस मौके आईएएस (ट्रेनी) निकास कुमार, एडीसी वरिदर पाल सिंह बाजवा, एसपी राजवीर सिंह बोपाराय, एसडीएम कंवरजीत सिंह, सीनियर नेता जैजीत सिंह जौहल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, जिला योजना समिति के चेयरमैन राजन गर्ग, नगर निगम मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, पूर्व मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, पवन मानी के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और लोग हाजिर थे।

उधर, मानसा में राजा वड़िंग ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व देश भक्तों के दिखाए गए देश भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला व सेशन जज नवजोत कौर, डीसी महिदरपाल, एसएसपी दीपक पारिक, एडीसी अजय अरोडा, एडीसी विकास अमरप्रीत कौर संधू, एसडीएम मानसा हरजिदर सिंह जस्सल, एसपी राकेश कुमार आदि मौजूद थे। पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय परिसर, घुद्दा में भारत का राष्ट्रीय ध्वज और विश्वविद्यालय ध्वज फहराया। उन्होंने विश्वविद्यालय में नवनियुक्त सैंतीस नए संकाय सदस्यों का स्वागत किया। यहां डीन प्रभारी अकादिक प्रो. आरके वुसिरिका, डीन रिसर्च प्रो. अंजना मुंशी, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. मोनिशा धीमान, डीन, और विभागों के प्रमुख सम्मिलित हुए। नगर निगम दफ्तर बठिंडा: नगर निगम दफ्तर में मेयर रमन गोयल की तरफ से झंडा फहराया गया। इस मौके उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि बठिडा को ओर ज्यादा सुंदर बनाने के लिए सहयोग दिया जाए। यहां सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर, हरमंदर सिंह के अलावा नगर पार्षद व स्टाफ हाजिर था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.