Move to Jagran APP

मानसा जिले की 358 किलोमीटर लंबी 35 सड़कों का होगा नवनिर्माण

बठिडा निर्वाचन क्षेत्र विशेष तौर पर मानसा तरक्की के राह पर बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 10:52 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 10:52 PM (IST)
मानसा जिले की 358 किलोमीटर लंबी 35 सड़कों का होगा नवनिर्माण
मानसा जिले की 358 किलोमीटर लंबी 35 सड़कों का होगा नवनिर्माण

जागरण संवाददाता मानसा : पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के प्रयासों के कारण सड़कों के विकास कार्य द्वारा बठिडा निर्वाचन क्षेत्र, विशेष तौर पर मानसा तरक्की के राह पर बढ़ता जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने खुशी जाहिर की कि हाल ही में मानसा जिले की कुल 358.02 किलोमीटर लंबाई की 35 सड़कों के नवनिर्माण को उनके द्वारा मंजूरी देकर केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। इसका निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जाने की उम्मीद जताई है।

loksabha election banner

क्षेत्र निवासियों को इस बात की बधाई देते हुए बादल ने मानसा जिले के 5 ब्लाकों सरदूलगढ़, झनीर, मानसा, भीखी व बुढलाडा के साथ संबधित इन सड़कों के विवरण भी सांझे किए। ब्लाक सरदूलगढ़ बरासता भलणवाड़ा-साधुवाला 9.30 किलोमीटर, झनीर ब्लॉक दिवार से लोहगढ़ हरियाणा सीमा तक 19.08 किलोमीटर, हीरके से उंल्लक बरासता झंडूके, फतामलूका, जटाणा खुर्द, कोटड़ा, चुड़ियां 20.32 किलोमीटर तथा सिरसा सरदूलगढ़ रोड से मानखेड़ा बरासता झंडा कलां 10.75 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं।

ब्लाक झनीर की 41.38 किलोमीटर कुल लंबाई की सड़कों में रायपूर से बाजोवाला सड़क 5.20 किलोमीटर, झनीर से पिलसीयां ब्लाक सीमा तक 8.78 किलोमीटर, ब्लॉक हर सिगो से ब्लॉक हद घिगड़ बरासता बहणीवाल-घिगड़ 8.40 किलोमीटर, दानेवाला से मोफर हरियाणा सीमा तक 5.70 किलोमीटर, लखमीरवाला ब्लॉक सीमा से रामानदी व्या भमे कलां 8.10 किलोमीटर, बणावाली से दलीएवाली 5.20 किलोमीटर सड़कों के नाम शामिल हैं।

ब्लाक मानसा की प्रस्तावित सड़कों की कुल लंबाई 74.15 किलोमीटर बनती है, जिनमें मानसा तलवंडी रोड़ से माखा ब्लाक हद बरासता रामदितेवाला गहेल धरांगणा 5.70 किलोमीटर, नंगल कलां से कोट धरमू 5.00 किलोमीटर, मानसा सरदूलगढ़ रोड़ से नरिद्रपुरा ब्लॉक हद तक 10.90 किलोमीटर, नंगरखुर्द से दलेल सिंह वाला बरासता जवाहरके चकेरियां कोट लल्लू 15.50 किलोमीटर, मानसा से मुसा बरासता खोखर कलां, खोखर खुर्द, सददा सिंहवाला, मानबीबरीयां 17.55 किलोमीटर, मानसा खुर्द से कोट कोट लल्लू 7.25 किलोमीटर, मोड़ कलां-कोटली कलां रोड़ से कल्लों से कोटली खूर्द 6.55 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं।

ब्लाक भीखी के अलग अलग गांवों की प्रस्तावित सड़कों की कुल लंबाई 64.60 किलोमीटर बनती है, जिनमें मटटी से अतला खुर्द से कोटड़ा बीएसके रोड़ 8.00 किलोमीटर, जोगा से माखा चहलां से अलीशेर खुर्द 8.08 किलोमीटर, समाओं से रल्ला 10.32 किलोमीटर समाउं से हीरो कलां बरासता खीवां कलां 15.28 किलोमीटर, मक्खा चहलां से रल्लां उंभा ब्लॉक हद तक 9.60 किलोमीटर, अकलीआं से बुर्ज ढि़ल्वां ब्लॉक हद तक बरासता रोड 13.32 किलोमीटर सड़कों के काम शामिल हैं।

ब्लाक बुढ़लाडा के बारे जानकारी देते हुए बादल ने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत इस ब्लाक के 8 मार्गों की कुल लंबाई 91.68 किलोमीटर बनती है, जिनमें बोहा से नंदगढ़ ब्लॉक हद तक 10.53 किलोमीटर, बुढ़लाडा-भीखी रोड से अक्कांवाली बरासता जेईयां, वरे टल्ललीयां 15.00 किलोमीटर, बुढ़लाडा बोहा रोड से फल्ले वाल, मल्ल सिंह, कसीमपुर सीना, आलमपुर मंडेरा 14.53 किलोमीटर, बुढ़लाडा रेस्ट हाउस से कणकवाल चहलां 16.90 किलोमीटर, बुढ़लाडा से नरिदरपुर ब्लॉक हीद तक 8.60 किलोमीटर, बुढ़लाडा-जाखल रोड से डसका बरासता रल्ली से जिला हद तक 7.55 किलोमीटर, रामपुर मंडेर भीखी बुढ़लाडा रोड से रंघड़ियाल बरासता कुलाणा, दरियापुर, दातेवास से जलवेड़ा, 2.70 किलोमीटर सड़कों का नवनिर्माण शामिल है। हरसिमरत कौर बादल अपने निरंतर प्रयासों से बठिडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को आदर्श बनाने के लिए कार्यशील हैं। इन 358.02 किलोमीटर लंबाई की 35 सड़कों के नवनिर्माण से पहले 24 अक्टूबर को ही नथाणा (बठिडा) से बाघापुराणा (मोगा) सड़क को भी इनके प्रयासों के कारण केंद्र सरकार द्वारा नवनिर्माण की मंजूरी प्राप्त हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.