Move to Jagran APP

बरेटा में एएनएम पर दर्ज मामले को लेकर धरना देकर सेहत सेवाएं की बंद

थाना बरेटा में एएनएम मनजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल बुढलाडा के समूह कर्मचारियों ने धरना देकर एसएचओ बरेटा तहसीलदार और एसडीएम बुढलाडा के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Jul 2021 10:00 PM (IST)Updated: Sat, 10 Jul 2021 10:00 PM (IST)
बरेटा में एएनएम पर दर्ज मामले को लेकर धरना देकर सेहत सेवाएं की बंद
बरेटा में एएनएम पर दर्ज मामले को लेकर धरना देकर सेहत सेवाएं की बंद

संसू, बुढलाडा : थाना बरेटा में एएनएम मनजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल बुढलाडा के समूह कर्मचारियों ने धरना देकर एसएचओ बरेटा तहसीलदार और एसडीएम बुढलाडा के खिलाफ नारेबाजी की। धरने को केवल सिंह, जगदीश सिंह, चरणजीत सिंह, प्रिसपाल गोयल, सुखविदर कौर, चरणजीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि मनजीत कौर पर दर्ज किया गया मामला झूठा है क्योंकि एसएचओ की तरफ से मामले को एसएमओ और प्रशासन के ध्यान में न लाकर सीधा मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम की तरफ से उनको भरोसा तो दिया गया है लेकिन जब तक एएनएम पर दर्ज मामला रद नहीं किया जाता तब तक कोविड-19 वैक्सीन समेत सभी सेहत सेवाएं बंद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा बंद के दौरान किसी मरीज का नुकसान होता है तो उनकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन की होगी। इस मौके पर बलविदर कौर, करमजीत कौर,स परमजीत कौर, रमनदीप कौर, बंत सिंह, प्रभजोत कौर, रविदर शर्मा, अमरजीत सिंह, निर्मल सिंह, अरुण कुमार और अस्पताल का समूह स्टाफ भी मौजूद था।

loksabha election banner

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने की बैठक

भगता भाईका में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब के ब्लाक भगता भाईका की मासिक बैठक ब्लाक प्रधान निरभै सिंह के नेतृत्व में हुई। इस दौरान साथियों को आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान प्रधान निरभै सिंह ने कोरोना के चलते वैक्सीन लगवाने और इसके प्रति सावधनियों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के बनते हक दिए जाने और उनको पक्के तौर पर रजिस्टर करने की मांगों के बारे में भी विचार किए। इस मौके पर डा. सुखजिदर सिंह, डा. गोपाल सिंह, डा. बलवीर सिंह, डा. जगतार सिंह, डा. बलदेव सिंह, डा. डिपल, डा. स्वर्ण सिंह रामूवाला, डा. मनप्रीत सिंह, डा. सुखप्रीत सिंह, डा. बलवीर सिंह, डा. जगतार सिंह, डा. इकबाल सिंह आदि हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.