Move to Jagran APP

मानसा में किसान संगठनों ने किया चक्का जाम

कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान संगठनों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर चक्का जाम किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 06:31 PM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2021 06:31 PM (IST)
मानसा में किसान संगठनों ने किया चक्का जाम

संसू, मानसा/सरदूलगढ़/भीखी/बुढ़लाडा/बोहा

loksabha election banner

कृषि कानून के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसान संगठनों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर चक्का जाम किया। संगठनों द्वारा गांव भैणीबाघा के पास मानसा-बठिडा मुख्य सड़क पर धरना लगा कर रोष प्रगट किया। किसान नेता जगदेव सिंह भैणीबाघा, भान सिंह बरनाला, हरिदर सिंह टोनी ने कहा कि कृषि कानून किसान,मजदूर व आम वर्ग विरोधी है इस लिए उक्त कानून को जल्द रद किया जाए । इस धरने में बिट्टू खोखर, मलकीत सिंह, भोला सिंह माखा, साधू सिंह अलीशेर, बलम सिंह, गुरप्रीत सिंह भैणीबाघा, जगसीर सिंह, काका सिंह,जगराज सिंह,गुरतेज सिंह ,मनप्रीत कौर भैणीबाघा के अलावा अन्य मौजूद थे।

इस तरह सरदूलगढ़ में किसानों द्वारा घग्घर दरिया पुल पर धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया। धरने को संबोधित करते किसान नेता मलूक सिंह हीरके, सतपाल चोपड़ा, पूर्ण सिंह, महिदर सिंह,गुरमुख सिंह, लाभ सिंह, नैब सिंह, जरनैल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लाठी के बल पर किसानों की अवाज बंद करना चाहती है जिसको बर्दाश्त नही किया जाएगा । इस अवसर पर हरजीतपाल सिंह, जसवंत सिंह थिद, जसपाल सिंह,जगसीर सिंह,भोला सिंह ,जगसीर सिंह हीरके, मदन मोहन लोहगढ़, बलदेव सिंह,गुरमीत सिंह, चानण सिंह, डीटीएफ के कौर सिंह, हरविदर सिंह, नाहर सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

इस तरह भीखी की किसान संगठनों द्वारा बरनाला चौक में धरना लगाकर रोष प्रगट किया। इस धरने को संबोधित करते गुरचरन सिंह भीखी, जरनैल सिंह, होडला, एडवोकेट बलकरन बल्ली, परमपाल सिंह, भूरा सिंह ढिल्लों, मास्टर चरनजीत सिंह धलेंवा, भुपिदर फौजी, मास्टर छज्जू राम, छात्र नेता विजय कुमार, गुरप्यार सिंह बीर, हिमत सिंह अतला, दलीप सिंह, बलदेव सिंह, सतपाल रिषी, राज सिंह अकलियां, भूरा सिंह समाओं, कामरेड कुलदीप सिंह, कर्मजीत सिंह खीवा, बिकर सिंह ने संबोधित करते कृषि कानून को रद करने की मांग की। बोहा में भी किसानों ने रतिया बुढ़लाडा रोड पर धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया। धरने को संबोधित करते किसान नेता महिदर सिंह दियालपुरा, पीकेयू के जिला प्रधान रामपाल सिंह, पुरुषोतम सिंह, सुखपाल सिंह ने कहा कि कृषि कानून लोग विरोधी है इस को जलद से जल्द रद किया जाए ।

बुढलाडा में भी किसान संगठन द्वारा सड़क पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान के जिलाध्यक्ष महिद्र सिंह दयालपुरा, किसान यूनियन (कादिया) के प्रांतीय नेता सिगारा सिंह दोदड़ा, स्वर्ण सिंह बोड़ावाल, बबली अटवाल, जसवंत सिंह बीरोके, आढ़ती नेता नेवटिया, गोबिद गोयल, एटक के नेता चिमन लाल काका, भूपिद्र सिंह गुरने, सतपाल सिंह कटौदिया, अमरीक सिंह फफड़े भाईके , गुरप्रीत सिंह गुरने व कई मुलाजिम संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके अपने अनेकों साथियों सहित पहुंचे हलका विधायक प्रिसिपल बुधराम ने भी इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.