संसू, मानसा : पंजाब सरकार द्वारा खजाना विभाग को ए, बी व सी कैटेगिरी के मुलाजिमों के बिल पास न करने के आदेश देने की डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन पंजाब ने कड़े शब्दों में निदा की है।
जत्थेबंदी के नेता सतपाल भैणी, गुरप्यार कोटली, जगदेव घुरकनी, ओम प्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिदिन मुलाजिम विरोधी फैसले लिए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने विधायकों व मंत्रियों पर खजाना लुटाया जा रहा है, जबकि मुलाजिमों को वेतन न देकर परेशान किया जा रहा है जो निदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट को अब तक लागू न करना मुलाजिम विरोधी होने का सबूत दिया है।
उन्होंने मांग की कि छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए, बकाया डीए की किस्त जारी की जाए, मुलाजिमों के मोबाइल भत्ते में कटौती रद हो, कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए, ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाए, विभागों का निजीकरण बंद किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली हो। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी न हुई तो आने वाले समय में कड़ा संघर्ष किया जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
मानसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO