ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
शहर के बीच वाले रेलवे फाटक के पास वीरवार की शाम को माल गाड़ी की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई।

संस, मानसा
शहर के बीच वाले रेलवे फाटक के पास वीरवार की शाम को माल गाड़ी की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई के बाद लाश वारिसों के हवाले कर दी है। रेलवे पुलिस मानसा के हवलदार कुलवंत ¨सह ने बताया कि गांव भैणीबाघा का मजदूर काका ¨सह (47) पुत्र महेंदर ¨सह रेलवे लाइन पर बैठा था। इसी दौरान माल गाड़ी आ गई। वह रेलवे लाइन से उठ कर जाने लगा तो ट्रेन की चपेट में आ गया।
Edited By Jagran