संस, मानसा: जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मानसा में विधायक नाजर सिंह मानशाहियां, डीसी महिद्रपाल व चेयरमैन जिला परिषद विक्रम सिंह मोफर ने सिविल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम का उद्घाटन किया। कोविड सैंपलिग के जिला नोडल अफसर डा. रणजीत सिंह राय ने सबसे पहला टीका लगवाया।
मानशाहिया ने बताया कि जिला मानसा में पहले पड़ाव के तहत 3160 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं। आज 100 हेल्थ वर्करों को टीा लगाया गया। इस अवसर पर यूथ नेता चुष्पिद्रवीर सिंह, प्रधान नगर पंचायत भीखी विनोद सिगला, सिविल सर्जन डा. सुखविदर सिंह, डीएफएससी मधु, तरुण सिंह पन्नु, एसएमओ डा. हरचंद सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. संजीव ओबराय आदि मौजूद थे। उधर, कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में बठिडा जिले के 9,157 डाक्टर व हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण लगाने की मुहिम शनिवार को शुरू हो गई। सिविल अस्पताल बठिडा में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका बठिडा एम्स के डायरेक्टर डा. दिनेश कुमार सिंह व सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने स्वयं लगवाकर समाज व लोगों को संदेश दिया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका इस्तेमाल बिना किसी डर के करें। हालांकि पहले दिन 300 हेल्थ वर्करों को टीका लगना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते सिर्फ 36 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई। शनिवार सुबह 11 बजे शुरू होने वाला टीकाकरण तय समय से पौने दो घंटे लेट शुरू हुआ। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने टीका लगवाने वाले सभी डाक्टरों व स्टाफ को बधाई दी। इसके बाद करीब दस डाक्टरों व सेहत कर्मियों को टीका लगाया गया। हालांकि, पहले दिन टीकाकरण के लिए केवल डाक्टर ही सामने आए। पैरा मेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, दर्जा चार कर्मचारी कोई भी टीका लगवाने के लिए सामने नहीं आया। मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन ने शुक्रवार को ही सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर पहले ही टीकाकरण करवाने से इन्कार कर दिया था। हालांकि, यूनियन का कहना है कि वह टीकाकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह टीका न लगवाकर पंजाब सरकार के प्रति अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि कोविड वैक्सीन के सफल ट्रायल के बाद आज टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया। पहली डोज कोविड दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले डाक्टर, सेहत कर्मियों व सरकार की हिदायतों पर चयनित कोरोना योद्धाओं को शामिल किया गया है। पहले दिन सौ-सौ व्यक्तियों को डोज लगाने का लक्ष्य था, लेकिन पहला दिन होने के कारण टीकाकरण देरी से आरंभ हुआ है। अगले दिनों में इन चयनित सेहत कर्मियों को टीकाकरण में कवर किया जाएगा। पंजाब सरकार इस पहले पड़ाव के संपन्न होने के बाद अगला कदम बढ़ाते हुए अन्य श्रेणी के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए चयनित करेगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
मानसा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे