Move to Jagran APP

किसानों को 15 दिन में मिलेगा आग से जली फसल का मुआवजा : वित्तमंत्री

संसू, मानसा : पंजाब सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी के दूसरे चरण में वीरवार को मानसा में समागम आ

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 May 2018 11:31 PM (IST)Updated: Thu, 03 May 2018 11:31 PM (IST)
किसानों को 15 दिन में मिलेगा आग से जली फसल का मुआवजा : वित्तमंत्री
किसानों को 15 दिन में मिलेगा आग से जली फसल का मुआवजा : वित्तमंत्री

संसू, मानसा : पंजाब सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी के दूसरे चरण में वीरवार को मानसा में समागम आयोजित किया गया। वित्तमंत्री मनप्रीत ¨सह बादल मौजूद थे। बादल ने 6 हजार किसानों को करीब 22 करोड रुपये के सर्टिफिकेट वितरण करने की शुरुआत की। उन्होंने दस किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को दस हजार करोड़ रुपये कर्ज माफी की जा रही है, जिसमें 4 हजार करोड़ कॉपरेटिव बैंक और 6 हजार करोड़ नेशनल बैंक के शामिल है। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने तक पंजाब के किसानों को कर्ज माफी के सर्टिफिकेट बांट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारिश से किसी भी किसान का कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि वह भी किसान हैं। वह किसानी के बारे में अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन आग लगने के कारण बर्बाद हुई फसल का मुआवजा 15 दिनों में पंजाब सरकार की ओर से रिलीज कर दिया जाएगा। बादल ने पंजाब के लोगों पर लगाए गए 200 टैक्स पर चुटकी लेते कहा कि अगर पंजाब के लोग किसी की मदद के लिए 7 रुपये रोजाना टैक्स नहीं दे सकते तो फिर पंजाब का रब ही रखवाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह टैक्स इनकम टैक्स देने वाले लोगों पर ही लगाया गया है। इस मौके पूर्व विधायक अजीतइंदर ¨सह मोफर, ¨प्रसिपल मिलेनियम स्कूल अर्पित चौधरी, कांग्रेसी नेत्री हलका इंचार्ज मानसा डॉ.मनोज बाला,गुरप्रीत कौर गागोवाल, रंजीत कौर भट्टी, विक्रम ¨सह मोफर, अर्शदीप ¨सह गागोवाल, बबलजीत ¨सह ख्याला, रमेश ¨सह सरपंच ख्याला,जो¨गद्र ¨सह माखा, एडवोकेट लखनपाल ¨सह, प्रवेश हैप्पी, सुखदर्शन ¨सह खारा, कुलबीर ¨सह माखा, सहायक कमिशनर (ज)ओम प्रकाश, सहायक कमिश्नर (शि) दीपक रुहेला, मैने¨जग डायरेक्टर को-ऑपरेटिव बैंक हरविन्दर ¨सह ढिल्लों,जिला मैनेजर को-आपरेटिव बैंक विशाल गर्ग, डिप्टी रजिस्ट्रार को-आपरेटिव बैंक जतिन्दर पाल ¨सह चहल, पूर्व डिप्टी स्पीकर जसवंत ¨सह फफड़े, राम ¨सह सरदूलगढ़, बल¨वदर नारंग, मनजीत ¨सह झलबुटी, कर्म ¨सह चौहान, जीवन दास बावा,अश्वनी चौधरी, मनजीत ¨सह राणा, नरोतम ¨सह चहल, मनजीत ¨सह मीता, सुरेश कुमार नन्दगढिय़ा व बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

बॉक्स

मानसा में हुई थी कर्जमाफी की प्रथम शुरुआत

कर्ज माफी की प्रथम शुरुआत मानसा से की गई थी,उस समय सरकार की यह स्कीम विवादों में घिर गई थी, आज के समागम में किसानों को दिए सर्टिफिकेट प्रत्येक किसान के हिस्से में करीब 3600 आते है, जिससे पता चलता है, कि किसानों को इसका कितना लाभ मिलाहै पंजाब सरकार की ओर से किसानों को कर्ज माफी के दूसरे चरण में वीरवार को मानसा में किसानों को सर्टिफिकेट वितरण करने की शुरुआत की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.