Move to Jagran APP

ब्रह्म मोहिंदरा की तस्वीर लगा किया यज्ञ

घुमारमंडी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इमारत के सामने स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की फोटो लगा यज्ञ का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 02:38 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 02:38 AM (IST)
ब्रह्म मोहिंदरा की तस्वीर लगा किया यज्ञ
ब्रह्म मोहिंदरा की तस्वीर लगा किया यज्ञ

जागरण संवाददाता, लुधियाना : घुमारमंडी में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इमारत के सामने स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की फोटो लगा यज्ञ का आयोजन किया। फोटो पर गेट वेल सून लिख समाजसेवक कुमार गौरव ने दावा किया कि निगम व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट संबंधी शिकायतों का अंबार उनके पास है जिसके समाधान के लिए मंत्री से मिलना चाहते थे। इसी बीच ब्रह्म ब्रह्म मोहिंदरा कोरोना पॉजिटिव हो गए इसलिए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई ताकि कई समस्याओं का समाधान करवाया जा सके। निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कहा कि अगर मीडिया, समाजसेवक या आरटीआइ एक्टीविस्ट सक्रिय न हो तो शहर की अधिकांश समस्याओं की आवाज प्रशासन तक पहुंच ही नहीं सकती। गुरुद्वारा साहिब को आर्थिक मदद के लिए चेक सौंपा जेएनएन, रायकोट : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर के प्रधान गोविद सिंह लोंगोवाल की ओर से शुरू मदद योजना के तहत शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों को राशि प्रदान की। कमेटी के सदस्य जत्थेदार जगजीत सिंह तलवंडी व अकाली दल के हलका इंचार्ज बलविदर सिंह संधू ने मोहल्ला गुरु नानकपुरा के गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह को 11,000 रुपये का चेक सौंपा। मौके पर डॉ. हरपाल सिंह शहरी प्रधान, नछतर सिंह प्रधान, बावा चोपड़ा मैनेजर, कमलजीत सिंह, राजिदर सिंह काका, कश्मीर सिंह प्रधान, डॉ. बलदेव सिंह, सोहन सिंह, केवल सिंह, बूटा सिंह, गुरदेव सिंह ग्रंथि, जज सिंह मौजूद थे।

loksabha election banner

दशहरा मेले का आगाज

संस, लुधियाना : प्राचीनतम दशहरा मेला कमेटी व श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में दशहरा उत्सव 27 अक्टूबर तक सादगीपूर्वक मनाया जाएगा। समारोह में इस बार सीता मंदिर दरेसी में रामायण पाठ का आयोजन होगा। मंगलवार को कमेटी संरक्षक प्रेम पराशर की अध्यक्षता में गणेश पूजन ठाकुरद्वार नौहिरया में किया गया। महंत कृष्ण बावा, महंत गौरव बावा व पंडित वासुदेव ने मंत्रोच्चारण के साथ इसे संपन्न कराया। इस अवसर पर कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा, यशपाल पराशर ने कहा कि दशहरा उत्सव में कोरोना के चलते भगवान राम सिंहासन यात्रा नहीं निकाली जाएगी। 27 को रावण दहन की रस्म निभाई जाएगी। मौके पर किरण भल्ला, रमन अग्रवाल, सुखराम महाजन, वेद भंडारी, रमन लुभाया, राकेश कैद, रघुनाथ महाजन, दिनेश जैन, नीरज पराशर, संदीप सभ्रवाल, मदन लाल चोपड़ा, संदीप मरवाहा, नवेंद्र सूद, मोहित जैन, माधव सूद मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.