Move to Jagran APP

लक्ष्य से ज्यादा हुई गेहूं की खरीद

जिले में 8.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा था जबकि किसानों की कड़ी मेहनत से 898276 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 02:44 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 02:44 AM (IST)
लक्ष्य से ज्यादा हुई गेहूं की खरीद
लक्ष्य से ज्यादा हुई गेहूं की खरीद

जासं, लुधियाना : जिले में 8.51 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा था जबकि किसानों की कड़ी मेहनत से 8,98,276 लाख मीट्रिक टन खरीद हुई। लिफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है और किसानों का लेन-देन पहले ही पूरा कर दिया गया। मंडी में सभी प्रबंध पूरे किए गए थे, जबकि फिर भी किसानों की काफी शिकायतें थी जिन्हें मौके पर ही अधिकारियों की ओर से हल करवाया गया। कोरोना काल में भी लक्ष्य से अधिक गेहूं की खरीद होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है, क्योंकि यह किसानों की परिश्रम का फल है। महामारी में भी किसान नियमों को अपनाकर काम करते रहे। वहीं, 2019 में गेहूं की खरीद साढ़े आठ लाख मीट्रिक टन हुई थी। इसके चलते राज्य सरकार ने 2020 के लिए 8.51 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा। पिछले साल 201 मंडियों में खरीद हुई थी औरइस वर्ष अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाकर किसानों को सुविधा दी गई। जिला फूड सप्लाई विभाग के मुताबिक 221 मंडियों में खरीद होने से जहां किसानों को लाभ हुआ है वहीं रखरखाव समय पर होने से विभाग को सफलता मिली। अमरजीत सिंह ने बताया कि अतिरिक्त गेहूं मंडी बनाने से हर जगह फायदा नजर आया है। वहीं, जिला फूड सप्लाई अधिकारी सुविदर सिंह ने कहा कि मंडियों से गेहूं को समेट लिया है।

loksabha election banner

इन एजेंसियों ने इतनी की खरीद

पनग्रेन - 2,58,496 एमटी

मार्कफेड - 2,00,026 एमटी

पनसप - 1,86,356 एमटी

पीएसडब्लूसी - 1,13,227 एमटी

एफसीआई - 1,32,525 एमटी

आढ़ती - 7646 एमटी

कुल - 8,98,276 एमटी

लिफ्टिग - 8,98,276 एमटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.