जेएनएन, लुधियाना। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक पंजाब के कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार को उत्तरी पंजाब में बहुत तेज बारिश हो सकती है। शुक्रवार मध्यरात्रि से मौसम बदल जाएगा। उसके बाद लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, नवांशहर, कपूरथला में भारी बारिश की संभावना है।
हालांकि, पूर्वी पंजाब में भी बारिश की संभावना है, लेकिन उत्तरी पंजाब की तुलना में यहां कम होगी। विभाग के डायरेक्टर सुरिंदरपाल के अनुसार बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है। उनके अनुसार 20 अगस्त के बाद मौसम साफ होगा। इससे पहले शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। लुधियाना में 5.6 मिलीमीटर, पठानकोट में 23 मिलीमीटर, पटियाला में 38 मिलीमीटर, अमृतसर में 3 मिलीमीटर व चंडीगढ़ में 8.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
भाखड़ा बांध के सभी फ्लड कंट्रोल गेट खोले
भाखड़ा बांध का जलस्तर 1674 फीट तक पहुंचने के बाद शुक्रवार दोपहर तीन बजे डैम के ऊपर लगे चार फ्लड कंट्रोल गेट खोल दिए गए। गेटों को फिलहाल एक फीट तक खोला गया है। हालांकि डैम अधिकारियों ने गेट खोलने से खतरे की किसी भी तरह की संभावना से पूरी तरह से इंकार किया गया है। पंजाब में भाखड़ा बांध की वजह से बाढ़ की आशंकाओं की अफवाहों को रोकने के मद्देनजर भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि अभी तक बांध में अथाह पानी को समा लेने की क्षमता है।
भाखड़ा बांध के चीफ इंजीनियर एके अग्रवाल ने बताया है कि जलस्तर 1674 फीट है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन फ्लड कंट्रोल गेटों को इसलिए खोला गया है ताकि बारिश के समय पानी को डैम में जमा करने के लिए जरूरी स्पेस पहले से तैयार रखी जा सके। डैम से इस समय 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।