Move to Jagran APP

Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में धूप खिलने के बाद भी बढ़ी ठंड, एक्यूआइ भी 178 रहा

Weather Forecast Ludhiana शहर में अब ठंड का प्रकाेप बढ़ने लगा है। इसके साथ ही तापमान भी लगातार गिर रहा है। साेमवार सुबह ठिठुरन महसूस होने लगी है। सोमवार सुबह आठ बजे अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 08:56 AM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 08:56 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में धूप खिलने के बाद भी बढ़ी ठंड, एक्यूआइ भी 178 रहा
शहर में अब ठंड बढ़ने लगी है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में अब ठंड बढ़ने लगी है। तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह ठिठुरन महसूस होने लगी है। सोमवार सुबह आठ बजे अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था। धूप खिलने के बाद भी तेज हवाएं चलने की वजह से लाेगाें काे ठिठुरन महसूस हो रही थी। सुबह हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटा रही। वहीं शहर का वायु प्रदूषण 178 एक्यूआइ तक पहुंच गया है।

loksabha election banner

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 0-50 एक्यूआई अच्छा होता है, जबकि 51-100 एक्यूआई औसत होता हैं। वहीं 101-200 मॉडरेट, 201 से 300 खराब, 301 से 400 ज्यादा खराब और 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक होता हैं। उस हिसाब से सोमवार को एक्यूआई मॉडरेट रहा। दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को पंजाब में बादल छाए रह सकते हैं। इस बार पंजाब में ठंड ने जल्द ही दस्तक दे दी है। इस साल राज्य में जमकर बारिश हुई है। बाजाराें में अब गर्म कपड़ाें की खीद शुरू हाे चुकी है। गौरतलब है कि पंजाब में धान की कटाई पूरी होने वाली है और गेहूं की बिजाई शुरू हो चुकी है। गेहूं की बिजाई नवंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें-Punjab Tiffin Bomb Case: राजनीतिक उथल-पुथल का लाभ उठाकर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे आतंकी

मंडियाें में अभी लाखाें टन धान की हाेनी है खरीद

पंजाब में जमकर मानसून बरसने से लाेगाें काे राहत मिली है। इसके अलावा धान की कटाई भी अब पूरी हाेने वाली है। हालांकि यदि इस समय बारिश हाेने से किसानाें काे नुकसान हाे सकता है। मंडियाें में अभी लाखाें टन धान खरीद के लिए पड़ा है। यदि जल्द ही खरीद पूरी नहीं हुई ताे बारिश हाेने के चलते किसानाें काे नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानाें ने सरकार और खरीद एजेंसियाें से मांग की है कि खरीद जल्द पूरी कराई जाए।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Vaccination Centers LIST: शहर में आज 70 जगह लगेगी Corona वैक्सीन, जानिए कहां...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.