लुधियाना माैसम अपडेटः शहर में सातवें दिन बारिश हुई बंद, कड़ाके की ठंड जारी; एक्यूआइ में आया सुधार
Weather Forecast Ludhiana मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश हल्की से सामान्य हो रही है इसलिए फसलों के लिए नुकसानदेह नहीं है। बल्कि अब तक हुई बारिश से फसलों के साथ साथ वातावरण को भी फायदा है। बारिश से वातावरण साफ हो गया। प्रदूषण से राहत मिल गई।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Weather Forecast Ludhianaः जिले में आखिरकार बारिश बंद हो गई। सोमवार की सुबह बिना बारिश के हुई। हालांकि बादल छाए हुए हैं। बादलों के साथ साथ तेज हवाएं चल रही, जिससे सिहरन पैदा हो रही। सड़कों पर चहल पहल कम रही। सुबह 8 बजे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा एक्यूआइ 90 रहा। शहर में पिछले छह दिनों से शहर में रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। जिससे अब तक शहर में रिकार्ड 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि जनवरी में सामान्य तौर पर केवल 25 मिलीमीटर बारिश ही होती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश हल्की से सामान्य हो रही है, इसलिए फसलों के लिए नुकसानदेह नहीं है। बल्कि अब तक हुई बारिश से फसलों के साथ साथ वातावरण को भी फायदा है। बारिश से वातावरण साफ हो गया। प्रदूषण से राहत मिल गई। वैज्ञानिकों के अनुसार आज 12 बजे के बाद धूप निकल जायेगी। इसके बाद आगे मौसम साफ है।
रविवार को बारिश से रही राहत
पंजाब में पिछले चार दिन से हो रही बारिश ने रविवार को राहत दी थी। कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई तो कई जिलों में बादल छाए रहे। जालंधर के नूरमहल में ओले पड़े थे। संगरूर, नवांशहर, पठानकोट व रूपनगर में हल्की बारिश हुई थी। फगवाड़ा में डेयरी की छत गिरने से डेयरी मालिक सुदर्शन कुमार व मान सिंह की मौत हो गई थी।
नए साल में लुधियाना में अब तक 99 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश आठ जनवरी को 63.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। लुधियाना में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बठिंडा का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा।
बारिश फसलों के लिए फायदेमंद
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं मौसम विभाग की माहिर डा. केके गिल का कहना है कि अब तक हुई बारिश फसलों के लिए बेहतर है। फलों व सब्जियों के लिए भी बारिश अच्छी है। किसान आलू के खेत में पानी जमा न होने दें।
यह भी पढ़ें-शिव सेना की पंजाब इकाई का बड़ा दावा, पीएम मोदी के काफिले को रोकने में खालिस्तानी आतंकियाें का हाथ
Edited By Vipin Kumar