Move to Jagran APP

Vegetables Prices Hike: लुधियाना में 2 दिन की बारिश के बाद सब्जियां महंगी, मंडी में 30-40 रुपये किलाे बिक रही फूल गोभी

Vegetables Prices Hike जिले में बारिश के चलते सब्जियां एक बार फिर महंगी हाे गई है। होटल और मैरिज पैलेसाें में सब्जी सप्लाई करने वाले रोबिन ने बताया कि अभी 30 जनवरी तक शादी के ज्यादा फंक्शन हैं। इस वजह से डिमांड भी ज्यादा है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 12:54 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 03:14 PM (IST)
Vegetables Prices Hike: लुधियाना में 2 दिन की बारिश के बाद सब्जियां महंगी, मंडी में 30-40 रुपये किलाे बिक रही फूल गोभी
लुधियाना में बारिश के बाद सब्जियाें के दाम बढ़े। (जागरण)

लेखराज ठाकुर, लुधियाना। Vegetables Prices Hike: दो दिन की बारिश की वजह से सोमवार को मंडियों में सब्ज़ी ही बहुत कम आई। इस वजह से कई सब्जियां दोगुना दाम पर बिकीं। 15-16 रुपए वाली फूल गोभी 35-40 तक बिकी। 20 रुपये वाला टमाटर 28-30 तक बिका। यही हाल बाक़ी सब्ज़ियों का भी रहा। मंडी में बहन की शादी के लिए सब्ज़ी ख़रीदने आए गगन ने बताया कि उन्होंने शनिवार को मंडी में सब्जी के रेट पता किए थे। लेकिन जब सोमवार को सब्जी  लेने आए तो सारे दाम काफी ज्यादा थे। मजबूरी में उन्हें महंगे दाम पर सब्जी खरीदनी पड़ी। आढ़ती राहुल ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से किसान सब्जी नहीं काट पाए। खेतों में पानी भरा हुआ है। अभी 1-2 दिन बाद ही मंडी में सब्जियां खुलकर आने लगेगी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-लुधियाना के गुरुद्वारे में बेअदबी के शक में निहंगाें ने किया महिला पर हमला, फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल

शादी का सीजन, डिमांड ज्यादा

होटल और मैरिज पैलेसाें में सब्जी सप्लाई करने वाले रोबिन ने बताया कि अभी 30 जनवरी तक शादी के ज्यादा फंक्शन हैं। इस वजह से डिमांड भी ज्यादा है। हालांकि सब्जियां कम आने से दाम काफी बढ़ गए। इससे लाेगाें काे महंगी कीमत पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। गाैरतलब है कि बारिश के चलते पंजाब की अन्य मंडियाें में भी फलाें और सब्जियाें के दामाें में इजाफा हाे गया है। लाेगाें का कहना है कि वह पहले ही महंगाई से परेशान है अब फल-सब्जियाें की कीमताें ने कचूमर निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा के हिंदू विराेधी बयान से सांसद रवनीत बिट्टू हैरान, ट्विटर पर जताई आपत्ति

यह रहा रेट

  • फूल गोभी 30-40
  • पालक 30
  • बंद गोभी 24-25
  • शिमला मिर्च 35-40
  • टमाटर 28-30
  • बैंगन 30
  • गाजर 20
  • भिंडी 140-150
  • घीया 60-70
  • मशरूम 80-100
  • बीन्स 40-45
  • खीरा 35-40
  • प्याज़ 28-32
  • करेला 50-60
  • नींबू 40-50
  • अदरक 40-50
  • शकरकंदी 30-35

यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: कड़ाके की सर्दी से परेशान लाेगाें काे मिलेगी राहत, कल से धूप खिलने पर खुलेगा माैसम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.