Move to Jagran APP

Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 42 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां

Ludhiana Vaccination Centers LIST शहर में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। रविवार को जिले में 42 जगह वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इनमें से 38 जगह कोविशील्ड और चार जगह कोवैक्सीन लगाई जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 10 Oct 2021 09:56 AM (IST)Updated: Sun, 10 Oct 2021 09:56 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 42 जगह लगेगी वैक्सीन की डोज, जानिए कहां
रविवार को जिले में 42 जगह वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: रविवार को जिले में 42 जगह वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इनमें से 38 जगह कोविशील्ड और चार जगह कोवैक्सीन लगाई जाएगी। शहर में सरकारी प्राथमिक स्कूल लक्ष्मीपुरी पीरू बंदा, एंगल प्लेवे स्कूल गुरु नानक देव नगर, गुरु रविदास धर्मशाला गली नंबर सरदार नगर, गुरु रविदास गुरुद्वारा डेरा राम सिंह आसर में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

loksabha election banner

ग्रामीण क्षेत्रों में सिविल अस्पताल खन्ना, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, वार्ड नंबर 32, वार्ड नंबर नौ, सिविल अस्पताल समराला, गुरुद्वारा जोरावर सिंह, निरंकारी सत्संग भवन बरनाला, दुर्गा शक्ति मंदिर माछीवाड़ा, जीपीएस साहनेवाल, रतीपुर, इसापुर, पंजगरिया, लोहरिया, मालवा चौक तखरन, काउंके कलां, माणूके, कुलार, सिधवाखुर्द, मलक, पब्बियां, गागरा, चौंकीमान, ग्राम पंचायत मुंडियां, गोसला, चावा, राहों खुर्द, डेहरू में भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं बाबा लाल दयान मंदिर गली नंबर नौ शिवाजी नगर, अमृत इंटरप्राइजेस महाराजा स्ट्रीट, बाबा दीप सिंह नगर, बाल विद्या मंदिर डाबा रोड में कोवैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें-Power Crisis In Punjab: इंडस्ट्री को लगने लगे बिजली कट के झटके, डीजल के दामों ने छुड़ाए पसीने

ट्रोपिकल फीवर पर सेमिनार करवाया

लुधियाना। दयानंद मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलाी की तरफ से शनिवार को ट्रोपिकल फीवर पर सीएमई करवाई गई। डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइबस व थायराड फीवर की बीमारियों को ट्रोपिकल फीवर कहा जाता है। इन बीमारियों के लगातार बढ़ने की वजह से यह सीएमई करवाई गई। जिसमें पंजाब के अलग अलग मेडिकल कालेजों, अस्पतालों के डाक्टरों को बताया गया कि इन बीमारियों के क्या लक्षण है, इनसे केसे निपटना है और सरकार क्या कर रही है। सीएमई की अगुवाई डिपार्टमेंट की हैड डा. वीनु गुप्ता ने की। जबकि उदघाट डीएमसीएच मैनेजिंग सोसाइटी के सेक्रेटरी प्रेम गुप्ता ने किया।

सीएमई को संबोधित करते हुए डा. वीनू गुप्ता ने कहा कि मानसून सीजन के बाद डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइबस के मरीज तेजी से बढ़े हैं। यह मौत की वजह बन रहे हैं। क्योंकि इनकी वजह मरीजों की किडनी व मल्टी आर्बन फेल हो रहे हं। इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को आइसीयू की जरूरत पड़ रही है। इस सीएमइ के जरिए बताया गया कि इन बीमारियों को जल्दी कैसे डायग्नाेस करना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.