Move to Jagran APP

लुधियाना में वैक्सीनेशन मुहिम तेज, आज 206 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

बुधवार शहर में वैक्सीनेशन के लिए 206 सेंटर्स बनाए गए है। इनमें 18 साल से अधिक के लिए कोवैक्सीन के लिए 55 15 साल से अधिक किशोरों के लिए 41 तथा कोविशील्ड 110 सेंटर्स पर लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 12:49 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 12:49 AM (IST)
लुधियाना में वैक्सीनेशन मुहिम तेज, आज 206 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
लुधियाना में वैक्सीनेशन मुहिम तेज, आज 206 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बुधवार शहर में वैक्सीनेशन के लिए 206 सेंटर्स बनाए गए है। इनमें 18 साल से अधिक के लिए कोवैक्सीन के लिए 55, 15 साल से अधिक किशोरों के लिए 41 तथा कोविशील्ड 110 सेंटर्स पर लगाई जाएगी।

loksabha election banner

किशोरों के लिए वैक्सीनेशन सेटर

कलकत्ता फैक्ट्री जालंधर बाईपास, यूसीएचसी सुभाष नगर, सिविल अस्पताल, यूपीएचसी मुरादपुरा, एसएडी कोटमंगल, यूएफपीयू चेत सिंह नगर, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवद्दी, पीएचसी चौकीमान, माछीवाड़ा के सीएचसी, कूमकलां के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, एचडब्ल्यूसी कोट मंगल राय, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, हेल्थ वेलनेस सेंटर जस्सियां, नूरवाला, खेरा बेट, बीरमी, जोनेवाल, खवाजके, सीरा, बागा, चौंता, एचडब्ल्यूसी कमालपुरा, सीएचसी डेहलों, गहलेवाल, कादियां कलां, खासी, भट्टियां बेट, मत्तेवाड़ा, राधा स्वामी सत्संग घंर हंबड़ा रोड, गौंसगढ़, धनांसु, भागपुर, भामा, भैणी साहिब, मंगली तांडा, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, मानूपुर के सीएचसी, पक्खोवाल के सब सेंटर में लगाई जाएगी।

व्यस्कों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेटर

कलकत्ता फैक्ट्री जालंधर बाईपास, भगवान राम चैरीटेबल अस्पताल, निशू इंटरप्राइसिस भौरा, मिकिग फैक्ट्री बहादुरके रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, सत्संग घर टिब्बा रोड, मक्कड़ टेक्सटाइल्स, सिविल अस्पताल साठ साल से अधिक को बूस्टर डोज एवं सरकारी कर्मचारी, गीतांजलि लेडीज क्लब, राम शरणम नजदीक, किचलू नगर, यमुना माडल स्कूल हैबोवाल, धर्मशाला राधा वल्लभ मंदिर घुमार मंडी, आश्रम 64 रख बाग, यूसीएचसी सीएस आफिस, यूपीएचसी मुरादपुरा, एसएडी कोटमंगल, यूएफपीयू चेत सिंह नगर, यूपीएचसी जनता नगर, यूपीएचसी माडल टाउन, यूसीएचसी जवद्दी, जीएचएस जवद्दी, महाराजा रिजेंसी, फिरोजपुर रोड, हठूर के पीएचसी चौकीमान, एचडब्ल्यूसी कमालपूरा, माछीवाड़ा के सीएचसी, डेहलों के सीएचसी, कूमकलां के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, एचडब्ल्यूसी कोट गंगू राय, अयाली खुर्द, जस्सियां, नूरवाला, खेरा बेट, बीरमी, जोनेवाल, खवाजके, सीरा, बागा खुर्द, एचडब्ल्यूसी चौंता, गहलेवाल, कादियां कलां, धनांसु, भागपुर, भामा, भैणी साहिब, मंगली तांडा, खासी, भट्टियां बेट, पीएचसी मत्तेवाड़ा, राधआ स्वामी सत्संग घर हंबडा रोड, गौंसगढ़, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, सीएचसी मानूपुर और पक्खोवाल के सब सेंटर में लगाई जानी है। वहीं कोविशील्ड भगवान राम चैरीटेबल अस्पताल, निशू इंटरप्राइसिस नागेश फैक्ट्री, मिकिग फैक्ट्री बहादुरके रोड, यूसीएचसी सुभाष नगर, सत्संग घर टिब्बा रोड, मक्कड़ टेक्सटाइल्स, सिविल अस्पताल में विदेशी ट्रेवलर्स और साठ साल से अधिक के लिए बूस्टर डोज, केदारनाथ धर्मशाला शिवाजी नगर, संगम हौजरी न्यू शिवाजी नगर, पीर बाबा दीदार शाह माधोपुरी, गुरुद्वारा हरगोबिद साहिब हरगोबिद नगर, श्री ज्ञान स्थल मंदिर सुहानी बिल्डिग चौक, गीतांजलि लेडीज क्लब, राम शरणम नजदीक, किचलू नगर हंबडा रोड, जमुना माडल स्कूल हैबोवाल, धर्मशाला राधा वल्लभ मंदिर घुमार मंडी, आश्रम 64 रख बाग, यूसीएचसी सीएस आफिस, ईएसाई सात शिमलापुरी, रामगढि़या ग‌र्ल्स कालेज, जीटीबी स्कूल शिमलापुरी, पायोनीर क्रेंस और एलीवेटर्स गिल गांव, आरसी माडल ग्राम कृष्णा अस्पताल, जीएएच माडल ग्राम, यूसीएचसी जवद्दी, जीएचएस जवद्दी, महाराजा रिजेंसी, फिरोजपुर रोड, डेहलों के सीएचसी, एचडब्ल्यूसी भूथा, डीएमसी पोहीर, हठूर के गांव रूमी, छजवाल, सिधवां खुर्द, मालाह, एचडब्ल्यूसी डाला, जगराओं के एसडीएच, खन्ना के एमसीएच बिल्डिग, फीमेल वार्ड फ‌र्स्ट फ्लोर सिविल अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी समराला रोड, कूमकलां के राधा स्वामी सत्संग घंर प्रताप सिंह वाला, गौंसगढ़, माछीवाड़ा के राधा स्वामी सत्संगघर, जीपीएस मलमाजरा, जीपीएस पोवाट, सब सेंटर, जीपीएस काउंके, सब सेंटर कच्चा माछीवाड़ा, मलोद के एचडब्ल्यूसी बेर कलां, पंडेर खेड़ी, टिबरवाल, कुलार, भीखी, खुली खुर्द, सेखा, बाबारपुर, सिहा दौद, सीएचसी, मानकी, पीएचसी ओतला, गुरुद्वारा दिलवान, एचडब्ल्यूसी कलाल माजरा, धर्मशाला माजरा, एचडब्ल्यूसी बीजा, ईसरू, इकोलाहा, रसूलारा, एडब्ल्यूसी घुराला, गुरुद्वारा गोसंला, एडब्ल्यूसी भगवानपुरा, धर्मशाला भट्टियां, रामगढ़, सीएचसी पक्खोवाल, भैणी रोरा, ढलियां, बरूंदी, आंदलू, छपार, पहलेवाल, मेमा सिंह वाला, पायल के सीएचसी, पीएचसी रामपुर, दोराहा सीडी, एसडीएच रायकोट, डेरा ब्यास मुंडिया कलां चंडीगढ़ रोड, एसडीएच समराला, सरकारी लड़के स्कूल समराला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा, गुरू गोबिद सिंह गुरुद्वारा, सीएचसी सिधवांबेट, पीएचसी सवद्दी कलां, पीएचसी हंबडा, पीएचसी पुरैन, तलवंडी कलां, सुधार के जैन भवन मुल्लांपुर, अतर सिंह गुरुद्वारा साहिब, गुरुद्वारा साहिब देवतवाल, अतर सिंह गुरुद्वारा थ्रीके, पीएचसी मुल्लांपुर, सीएचसी सुधार, एचडब्ल्यूसी तुंगल, तोसा, आंगनबाड़ी सेंटर सुधार, मोही, साहोली, खंडूर औप हिस्सोवाल में लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.