लुधियाना, जेएनएन। चोरों ने शहर के अलग-अलग एरिया से दो एक्टिवा व मोटरसाइकिल चोरी कर लिए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में शिवपुरी कृष्णा कालोनी निवासी मनी नरूला ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर लाइलपुर स्वीट शॉप के पास सामान लेने गया था। उसने अपनी एक्टिवा दुकान के बाहर खड़ी की थी और सामान लेने अंदर चला गया था। कुछ ही समय बाद आकर देखा तो एक्टिवा नहीं थी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना सलेम टाबरी में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
जैसी नगर बड़ी हैबोवाल के निवासी एकजोत सिंह भाटिया ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुलाटी ढाबा के पास सब्जी मंडी में गया था। उसने अपना मोटरसाइकिल वहां खड़ा किया था, जब वह सब्जी खरीदकर वापस अाया तो पता चला कि उसका मोटरसाइकिल वहां नहीं था। उसके द्वारा की शिकायत के बाद पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 4 में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चंडीगढ़ रोड सेक्टर-32 निवासी दलीप कुमार का मोटरसाकिल पार्क के बाहर से चोरी हुआ है। वह सेक्टर 32 के पार्क में ही सैर कर रहा था कि तभी उसका मोटरसाइकिल बाहर से किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर सात में आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
लुधियाना में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे