Move to Jagran APP

दातर दिखा लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

दातर के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना मेहरबान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे 16 मोबाइल फोन एक दातर तथा एक स्कूटर बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी रुपिदर कौर सरां ने बताया कि आरोपितों की पहचान नवांशहर के गांव भूतां निवासी मुराद अली उर्फ नाणी तथा टिब्बा रोड के प्रेम विहार निवासी विनय कुमार उर्फ रिकू उर्फ सागर के रूप में हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Aug 2021 07:51 PM (IST)Updated: Mon, 02 Aug 2021 07:51 PM (IST)
दातर दिखा लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
दातर दिखा लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : दातर के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना मेहरबान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे 16 मोबाइल फोन, एक दातर तथा एक स्कूटर बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी रुपिदर कौर सरां ने बताया कि आरोपितों की पहचान नवांशहर के गांव भूतां निवासी मुराद अली उर्फ नाणी तथा टिब्बा रोड के प्रेम विहार निवासी विनय कुमार उर्फ रिकू उर्फ सागर के रूप में हुई। मुराद अली इन दिनों बस्ती जोधेवाल की गगनदीप कालोनी की गली नंबर सात में रहता है, जबकि विनय एलआइजी फ्लैट्स में रह रहा था।

loksabha election banner

एएसआइ कमलजीत सिंह को सूचना मिली थी कि दोनों एक्टिवा पर सवार होकर थाना मेहरबान के सुनसान इलाकों में निकलने वाले राहगीरों को डरा धमकाकर लूटते हैं। दोनों स्कूटर पर सवार होकर लूटे हुए मोबाइल बेचने की फिराक में निकले हैं। सूचना के आधार पर राहों रोड के गांव बाजड़ा कट पर की गई नाकाबंदी के दौरान दोनों को गिरफ्तार करके उनके स्कूटर की डिग्गी में रखे 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। रिमांड दौरान दोनों की निशानदेही पर छह मोबाइल फोन और बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो लोग नशा करने के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए पिछले चार माह से लूटपाट करते आ रहे थे। इससे पहले वो पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।

आरोपितों से बरामद हुए मोबाइल फोन

माडल आइएमईआइ नंबर

वीवो-ङ्घ 212 रंग सफेद 864264247731-804264277723

एमआई-ए मॉडल जीटी 290 रंग सफेद 911379254030451

सैमसंग माडल जीटी 290 कलर ब्लैक 911379254030456

इंटेक्स मॉडल 311 रंग सफेद 35182210519028524, 351822105190395414

लावा मॉडल एचएफ 311 रंग काला 35866975332156 358669753125326

मेमोडेल एचएफ 311 911537854708523

इंटेल मॉडल 15 रंग काला 9115378544708532

वीवो मॉडल 91 कलर ब्लैक 8850547717-524717

कोमियो ए-62 357294064155664

लावा डब्ल्यू माडल 4520 रंग चांदी 357294064167551

वीवो कलर गोल्डन 1516046 ढ्ढश्वष्ट 62133-क्त्रञ्ज

वीवो कलर गोल्डन 430174230017

सैमसंग गैलेक्सी कलर ब्लैक 15 द्ब16046द्बष्62133-5हृ201709032322

ब्रांड लावा रंग काला 355403115413251-35540315413269

ब्रांड सैमसंग रंग काला ङ्घद्गह्ल ह्लश्र ढ्डद्ग स्नश्रह्वठ्ठस्त्र

ब्रांड ओप्पो कलर सिल्वर ब्लैक ङ्घद्गह्ल ह्लश्र ढ्डद्ग स्नश्रह्वठ्ठस्त्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.