लुधियाना में शराब व हेरोइन तस्करी में महिला समेत दो गिरफ्तार, फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दाे लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंर्तगत बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत दाे लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपित फरार हो गया। उनके खिलाफ दो केस दर्ज करके फरार हुए आरोपित की तलाश की जा रही है। थाना शिमला पुरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिमला पुरी के एकता मार्ग इलाके में दबिश देकर प्लाट में दबिश देकर शराब 64 पव्वे बरामद किए। मौके पर आरोपित फरार होने में सफल हो गया। एएसआइ राकेश कुमार ने बताया कि अब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। थाना लाडोवाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव फतेहपुर गुजरां में की गई नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार महिला समेत दो लोगों को 5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि उनकी पहचान गांव मझ फग्गूवाल निवासी सुरजीत सिंह तथा गांव तलवंडी कलां निवासी अमरजीत कौर के रूप में हुई।
दड़ा सट्टा लगाते नगदी समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए दड़ा सट्टा लगाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ दो केस दर्ज किए। उनके कब्जे से 2530 रुपये की नगदी भी बरामद की गई। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने नूरवाला रोड स्थित ढिल्लों ग्राउंड में दबिश देकर तीन लोगों को 1510 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। हवलदार दविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पहचान नूरवाला रोड के हीरा नगर निवासी अमनदीप सिंह, नूरवाला रोड के बसंत विहार निवासी अर्जुन बब्बर तथा नूरवाला रोड की जैन कालोनी निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुई। थाना हैबोवाल पुलिस ने गांव जस्सियां की मार्केट में दबिश देकर एक व्यक्ति को 1020 रुपये की नगदी समेत गिरफ्तार किया। एएसआइ दिलबरग सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गांव जस्सियां निवासी जगदीश कुमार के रूप में हुई।
Edited By Vinay Kumar