Move to Jagran APP

डेंगू पीड़ित दो और लोगों ने दम तोड़ा, 15 नए मरीज

डेंगू पीड़ित दो और मरीजों की सोमवार को मौत हो गई है। दोनों मरीज न्यू हरगोबिदनगर की रहने वाली 29 वर्षीय महिला और जगराओं के रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग डीएमसी अस्पताल में भर्ती थे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Nov 2021 01:42 AM (IST)Updated: Tue, 23 Nov 2021 01:42 AM (IST)
डेंगू पीड़ित दो और लोगों ने दम तोड़ा, 15 नए मरीज
डेंगू पीड़ित दो और लोगों ने दम तोड़ा, 15 नए मरीज

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डेंगू पीड़ित दो और मरीजों की सोमवार को मौत हो गई है। दोनों मरीज न्यू हरगोबिदनगर की रहने वाली 29 वर्षीय महिला और जगराओं के रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग डीएमसी अस्पताल में भर्ती थे। वह डेंगू से पीड़ित थे। हालांकि सेहत विभाग दोनों मौतों को अब तक डेंगू से हुई संदिग्ध मौत मान रहा है। सेहत विभाग ने डीएमसी से दोनों मरीजों का ट्रीटमेंट रिकार्ड मंगवाया है।

loksabha election banner

इससे पहले 17 नवंबर को भी सीएमसी के बीएससी अंतिम वर्ष के 23 वर्षीय डेंगू पीड़ित छात्र की मौत हुई थी। उससे पहले डेंगू पीड़ित चंडीगढ़ रोड स्थित जीके एस्टेट की रहने वाली 34 वर्षीय महिला, खन्ना के 32 वर्षीय युवक, माछीवाड़ा के 33 वर्षीय युवक, सुधार की रहने वाली 39 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, 43 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ, 31 वर्षीय लैब टेक्नीशियन, 31 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय महिला, दस वर्षीय बच्ची, 36 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 80 वर्षीय महिला की भी मौत हो चुकी है। अब जिले में डेंगू से पीड़ित कुल 16 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से चार की सेहत विभाग ने पुष्टि की है। 11 मरीज शहर व चार गांव से :

वहीं, इस बार नवंबर के आखिरी सप्ताह में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इनमें से 11 मरीज शहर के पाश इलाकों व चार मरीज गांवों के रहने वाले हैं। जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1713 तक पहुंच गई है। इनमें से शहर से ही 1419 मरीज हैं।

---

वर्ष मरीज

2015 1876

2016 755

2017 1083

2018 489

2019 1509

2020 1355

2021 1713

--------

कहां कितने मरीज :

लुधियाना शहर -----1271

खन्ना-----------77

जगराओं--------71

रायकोट--------18

समराला-------8

हठूर---------15

कूमकलां-----50

मलौद-------15

माछीवाड़ा------12

मानुपुर-------20

पक्खोवाल-----26

पायल-------11

साहनेवाल------48

सिधवांबेट------24

सुधार-------47


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.