डीईओ को जूतों की माला पहनाने के मामले में तीन गिरफ्तार
लघु सचिवालय स्थित दफ्तर में जाकर डीईओ के गले में जूतों की माला पहनाने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने नामजद किए गए लोगों में से तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

जासं, लुधियाना : लघु सचिवालय स्थित दफ्तर में जाकर डीईओ के गले में जूतों की माला पहनाने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर पांच पुलिस ने नामजद किए गए लोगों में से तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया। डीसीपी एसपीएस ढींढसा ने बताया कि उनकी पहचान सिविल लाइंस स्थित न्यू कुंदन पुरी निवासी राजिदर कुमार घई, सिविल लाइंस के चंद्र नगर निवासी नरेश सैनी तथा टिब्बा रोड के जय शक्ति नगर निवासी अर्जुन अगरारी के रूप में हुई। पुलिस ने एक जनवरी को डीईओ लखवीर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
लखवीर ने बताया था कि 31 दिसंबर के दिन वो अपने आफिस में ही थे। उसी दौरान 10-12 लोग वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो उनका माला पहना कर सम्मान करना चाहते हैं। माला पहनाते समय राजिदर घई ने धोखे से जूते वाली माला भी उन्हें पहना दी। इन लोगों ने मौके के फोटो और वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। डीसीपी ढींढसा ने कहा कि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Edited By Jagran