Move to Jagran APP

बहुत शातिर यह बदमाश, डेढ़ मिनट में तोड़ देता है कार लॉक, हरियाणा-पंजाब में किेए कई वाहन चोरी

पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। यह कुछ दिन पहले ही अंबाला जेल से छूटकर आया है। यह शातिर चोर डेढ़ मिनट में कार का ताला तोड़ देता है और फिर से उड़ा लेता है ।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 04:05 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 04:05 PM (IST)
बहुत शातिर यह बदमाश, डेढ़ मिनट में तोड़ देता है कार लॉक, हरियाणा-पंजाब में किेए कई वाहन चोरी
पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब में पकड़ा शातिर कार चोर। सांकेतिक फोटो

फतेहगढ़ साहिब [धरमिंदर सिंह]। पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थानों पर कारें चोरी करने वाले शातिर को फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शातिर एक से डेढ़ मिनट में लाक तोड़कर हर कार को चोरी कर लेता था। आरोपित की पहचान कुलदीप सिंह निवासी मनमोहन नगर अंबाला सिटी के तौर पर हुई है।

loksabha election banner

आरोपित 26 मार्च को आरोपित गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मुख्य गेट के पास होंडा सिटी कार में घूम रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपित को पकड़ा तो कार चोरी की निकली। जिस पर जाली नंबर लगा था। यह कार कुछ दिनों पहले गुरुद्वारा श्री आनंदपुर साहिब की मुख्य पार्किंग से चोरी की गई थी।  पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में एक दर्जन के करीब गाड़ियों की चाबियां मिलने से शक बढ़ गया।

पुलिस ने आरोपित खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ की जांच में होने वाले खुलासों से पुलिस भी दंग रह गई। आरोपित ने 28 फरवरी 2021 को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से जैन कार चोरी की थी। 15 मार्च 2021 को यहीं से एस्टीम कार चुराई थी। दोनों कारों को भी बरामद कर लिया गया। चोरी के सात मोबाइल व एक लैपटाप भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के निजी अस्पतालों में रेफर कोरोना मरीजों के इलाज का खर्च नहीं दे रही सरकार, हाई कोर्ट पहुंचा अस्पताल प्रबंधन

24 मार्च को गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में खड़ी आल्टो कार से चोरी आई-फोन सात भी पुलिस ने आरोपित से बरामद किया है। टाटा सफारी गाड़ी से चोरी हुआ कीमती कपड़ों का अटैची भी आरोपित से मिला। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि एसपी (आई) जगजीत सिंह जल्ला, डीएसपी मनजीत सिंह व एसएचओ रजनीश सूद की विशेष टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। 

सवा महीने पहले अंबाला जेल से आया बाहर

आरोपित के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। करीब आठ महीने जेल में रहने के बाद 19 फरवरी को अंबाला जेल से जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही फिर से चोरियां करने लगा था। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब अदालत ने 25 फरवरी 2014 और 25 मार्च 2014 को दर्ज चोरी के दो विभिन्न मामलों में भी आरोपित को भगोड़ा करार दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम व निकिता हत्याकांड में फैसला सुनाने वाले जजों सहित पंजाब-हरियाणा में 176 का तबादला

आरोपित खिलाफ दर्ज हैं 15 मामले 

आरोपित के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के विभिन्न थानों में चोरी के 15 मामले दर्ज हैं। एक महीने के भीतर फतेहगढ़ साहिब में चोरी के चार मामले दर्ज किए गए थे। इन चारों वारदातों को आरोपित ने अंजाम दिया। इसके अलावा वर्ष 2014 में आरोपित खिलाफ फतेहगढ़ साहिब थाने में ही चोरी के मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: हरियाणा व पंजाब के 32 लोकेशन पर 31 ट्रेनों में फंसे रहे यात्री, शताब्दी चंडीगढ़ में करनी पड़ी रद

रूपनगर के भगवंतपुरा थाने में आरोपित खिलाफ चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर घूमने का मामला दर्ज है। साहिबजादा अजीत सिंह नगर के जीरकपुर थाना में आरोपित खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। हरियाणा के पिंजौर, सेक्टर-5 पंचकूला, पंजोखरा साहिब व जगाधरी थानों में भी आरोपित खिलाफ चोरी करने और चोरीशुदा वाहनों में घूमने के आरोप में मामले दर्ज हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.