Move to Jagran APP

महिला टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइट नोट में लिखा- सपने में आई थी आवाज, कल तेरी जिंदगी खत्म

पंजाब के लुधियाना के जगराओं के एक गांव में महिला शिक्षक ने खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसे सपने में आवाज आई कल तेरी जिंदगी खत्‍म हो जाएगी। इसीलिए जान दे रही हूं।

By Edited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 10:32 AM (IST)
महिला टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइट नोट में लिखा- सपने में आई थी आवाज, कल तेरी जिंदगी खत्म
महिला टीचर ने की खुदकुशी, सुसाइट नोट में लिखा- सपने में आई थी आवाज, कल तेरी जिंदगी खत्म

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। क्षेत्र के एक गांव में 33 साल की एक महिला अध्‍यापिका ने खुदकुशी कर ली। उसने सुसाइड नोट में खुदकुशी का कारण बड़ा अजीबोगरीब बताया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है, सपने में उसे आवाज आई कि कल तेरी जिंदगी खत्‍म हो जाएगी। इसी‍लिए खुदकुशी कर रही है। इससे लोग हैरान हैं। मनाचिकित्‍सकों के अनुसार, यह मानसिक अवसाद के कारण मनोविकार हो सकता है।

prime article banner

घटना जगराओं क्षेत्र के गांव काउंके कलां की है। एक प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका ने सपने को सच मानकर घर के चौबारे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काउंके कलां पुलिस चौकी इंचार्ज भूपिंदर सिंह ने बताया की गांव काउके कलां की 33 वर्षीय अध्यापिका जसविंदर कौर ने खुदकुशी है।

थाना इंचार्ज न बताया कि जसविंदर कौर के स्‍वजनों के अनुसार महिला शिक्षक ने गांव रसूलपुर में अपनी बहन बलविंदर कौर को फोन करके बताया कि उसके पेट में दर्द है। इसलिए डॉक्टर के पास ले कर चलो। उसके आने से पहले ही चौबारे पर जाकर उसने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। बलविंदर जब काउंके कलां पहुंची तो जसविंदर फंदे से लटक रही थी। घटना के समय उसकी मां परमजीत कौर नीचे कमरे में थी। हालांकि जसविंदर की सांसें चल रही थीं। वह उसे जल्द जगराओं के प्राइवेट अस्पताल में ले गई लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में यह लिखा

चौकी प्रभारी ने बताया कि अध्यापिका जसविंदर कौर ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने कहा कि सोमवार रात को उसे सपना आया था, जिसमें रोशनी प्रकट हुई और एक आवाज आई कि कल तेरी जिंदगी समाप्त हो रही है। वह सपना मुझे सच लग रहा है। इसलिए मैं खुदकुशी कर रही हूं। इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है किसी को परेशान न किया जाए।

यह भी पढ़ें: मेटीरियल केमेस्ट्री विज्ञानी का बड़ा दावा- चुटकी भर मीठा सोडा कर सकता है कोरोना का इलाज

यह भी पढ़ें: गिरफ्तार आतंकियाें का खुलासा- कश्मीर में आत्मघाती हमले की तैयारी में लश्‍कर जुटा रहा हथियार

यह भी पढ़ें: हरियाणा के आइपीएस अफसरों को सुशांत के सुसाइड पर शक, प्रदेश में ADGP हैं उनके जीजा

यह भी पढ़ें: हरियाणा पछाड़ेगा पंंजाब को, गायों पर बड़ा प्रयोग हुआ सफल और अब बहेगी दूध की धारा


यह भी पढ़ें: प्रणब दा, तुस्सी ग्रेट हो, गोद लिए गांवों की चमका रहे किस्मत, फाइव एच के मंत्र से बदली तस्‍वीर

यह भी पढ़ें: Rohtak PGI ने पूर्व महिला उपराज्‍यपाल को जनरल वार्ड में रखा, निजी अस्‍पताल में मिला इलाज

यह भी पढ़ें: पिता ने 10वीं में फेल होने पर डांटा तो घर से भागे,कई रात भूखे सोए, आज तीन देशों में है कारोबार

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में किसान काे खूब रास आ रही अफ्रीकन तुलसी की खेती, जानें इसकी खूबियां

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.