मानसिक परेशानी में फंदा लगा जान दी
न्यू शक्ति नगर इलाके में मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जासं, लुधियाना : न्यू शक्ति नगर इलाके में मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई। इसकी सूचना मिलने पर थाना टिब्बा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार मजदूरी का काम करता था। वह परिवार में पत्नी एवं एक बेटे के साथ किराए के घर में रहता था। परिवार के मुताबिक राजकुमार पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर घूमने गया था, लेकिन वहां से बहाना लगाकर घर आया और पंखे के साथ फंदा लगा लिया। इस बात का तब पता चला जब उसकी पत्नी घर पहुंची।
Edited By Jagran