Move to Jagran APP

Inter School Competition: माछीवाड़ा की गुरविंदर कौर दौड़ी सबसे तेज

गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब में अंतर स्कूल खेल मुकाबले कराए गए। इसमें सौ मीटर रेस में गुरविंदर गौर ने पहला स्थान हासिल किया।

By Edited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 08:11 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 10:48 AM (IST)
Inter School Competition: माछीवाड़ा की गुरविंदर कौर दौड़ी सबसे तेज
Inter School Competition: माछीवाड़ा की गुरविंदर कौर दौड़ी सबसे तेज

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज फॉर वूमेन झाड़ साहिब में अंतर स्कूल खेल मुकाबले कराए गए। इन मुकाबलों में विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टीमों ने हिस्सा लिया। समारोह में गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज भक्ता भाईका के प्रिंसिपल डॉ. गोबिंद सिंह मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। खेल मुकाबले कॉलेज छात्राओं के द्वारा शब्द गायन के साथ शुरू हुए।

loksabha election banner

इसके उपरांत मुख्य मेहमान द्वारा झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। काॅलेज प्रिंसिपल डॉ. रजिंदर कौर ने कॉलेज में पहुंचे मेहमानों और स्कूली विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की सालाना रिपोर्ट पढ़ी और छात्राओं द्वारा काव्य पाठ की पेशकारी भी की गई। डॉ. गोबिंद सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सहायक होती हैं।

इस मौके पर 100 मीटर रेस में सरकारी कन्या स्कूल माछीवाड़ा की गुरविंदर कौर, 200 मीटर में से कॉलेज छात्रा जसप्रीत कौर, रिले रेस में सरकारी स्कूल कोटाला, जैवलिन थ्रो में से सरकारी कन्या स्कूल समराला की अमनदीप कौर, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में सरकारी कन्या स्कूल माछीवाड़ा की नेहा सिंह, चाट्टी रेस में संत बाबा प्यारा सिंह स्टडी फाउंडेशन झाड़ साहिब की रवप्रीत कौर, स्पून रेस में कॉलेज छात्रा कमलजीत कौर, थ्री लेग रेस में से संत बाबा प्यारा सिंह स्टडी फाउंडेशन की नवनीत कौर ए रवनीत कौर, बोरी रेस में सरकारी कन्या स्कूल समराला की कुलविंदर कौर, रिले रेस में सरकारी स्कूल कोटाला की टीम और रस्साकसी के मुकाबले झाड़ साहिब कालेज की टीमें अव्वल रहीं। विजेता टीमों को मुख्य मेहमान के द्वारा सम्मानित किया गया।

चाटी रेस में डॉ. रजिंदर कौर विजेता रहे जब कि म्यूजिकल चेयर में जगजीवन सिंह खीरनिया विजेता रहे। पूर्व जिला परिषद सदस्य बरजिंदर सिंह लोपों ने खेल क्षेत्र में नाम कमाने वाली 15 कॉलेज छात्राओं को ट्रैक सूट और टी-शर्टं देकर सम्मानित किया और हरजिंदर सिंह गिल ने 5 हजार रुपये और सरपंच गुरविंदर सिंह ने 1 हजार रुपये दिए। इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य जत्थेदार संता सिंह उमैदपुर, शिरोमणि कमेटी सदस्य अवतार सिंह रिया, हरजतिंदर सिंह बाजवा, महासचिव स्त्री अकाली दल बलजिंदर कौर खीरनिया, प्रिं. सरबजीत कौर, इंद्रजीत सिंह लोपो, जै काहलों, गुरदीप सिंह कंग, गुरजीत सिंह, हरपाल सिंह, मनिंदर सिंह, मनविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह गिल, महिंदर सिंह भंगला, हरजीत सिंह शेरिया, जगरूप सिंह, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, लवी ढिल्लों, तीर्थ सिंह सिहाला, पंडित ज्ञान प्रकाश, राजिंदर सिंह, अंमृतपुरी, संदीप कौर आदि शिरकत की। डा. महीपिंदर कौर और डॉ. अमनप्रीत कौर ने मंच संचालन की भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.