Move to Jagran APP

बठिंडा में नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, अफीम, भुक्की, शराब व लाहन बरामद

बठिंडा में पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अफीम डोडे पोस्त भुक्की चूरा पोस्त लाहन और 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की। पकड़े गए सभी आरोपितों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 03:40 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 03:40 PM (IST)
बठिंडा में नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, अफीम, भुक्की, शराब व लाहन बरामद
बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जासं, बठिंडा। जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो अफीम, 12 किलो डोडे पोस्त, 7 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 30 लीटर लाहन और 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की। पकड़े गए सभी आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना थर्मल के एएसआइ रंजीत सिंह के मुताबिक बीते दिनों वह पुलिस टीम के साथ मलोट रोड पर गश्त कर रहे थे।

loksabha election banner

इस दाैरान मलोट रोड पर एक सड़क किनाने खड़ा ट्रला नंबर पीबी-29एक्स-2566 का चालक आरोपित बलवीर सिंह निवासी गांव कोठा गुरुका ट्राला के पास खड़ा होकर लिफाफे में से कुछ सामान निकाल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब आरेपित को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना थर्मल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके कि उक्त अफीम वह कहां लेकर आया था और आगे किसे देनी थी।

इसी तरह थाना संगत के अधीन आने वाली पुलिस चौंकी पथराला के एएसआइ हरबंस सिंह की टीम ने गश्त के दौरान गांव पथराला से आरोपित नच्छतर सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव करहाल जिला छोपुर मध्यप्रदेश को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके सामान से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव पथराला से आरोपित सुखमंदर सिंह निवासी गांव हमीदी जिला बरनाला को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 किलो डोडे पोस्त बरामद किए गए।

वहीं थाना दयालपुरा पुलिस ने भी गश्त के दौरान गांव ढोढीपुरा से आरोपित नजीम दीन निवासी ढोढीपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गय। इसी तरह थाना दयालपुरा के एएसआइ हरजस सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाईका में छापेमारी कर 30 किलो लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित जगराज सिंह निवासी भगता भाईका पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना रामा के हवलदार बलविंदर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव जजल से आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गांव मानसा कलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.