लुधियाना में कारोबारी के घर से 15 लाख उड़ा ले गया नेपाली नौकर, ढाई साल से घर में कर रहा था काम
लुधियाना में दुगरी अर्बन इस्टेट फेस-1 निवासी कारोबारी के घर में खाना बनाने वाला नेपाली नौकर मौका पाते ही 15 लाख रुपये की नगदी चोरी करके ले गया। दुगरी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

जासं, लुधियाना। लुधियाना में दुगरी अर्बन इस्टेट फेस-1 निवासी कारोबारी के घर में ढाई साल से खाना बनाने के लिए रखा गया नेपाली नौकर मौका पाते ही 15 लाख रुपये की नगदी चोरी करके ले गया। घटना का पता तब चला, जब किसी काम से बाहर गया दंपति घर वापस लौटा। सूचना मिलने पर पहुंची थाना दुगरी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर राजन पाल ने बताया कि उसकी पहचान दुगरी के निर्मल नगर की गली नंबर 1 निवासी अमर के रूप में हुई। पुलिस ने दुगरी अर्बन इस्टेट फेस-1 निवासी कारोबारी कंवलजीत सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि उनकी अपनी फैक्ट्री है।
घर में खाना बनाने के लिए ढाई साल पहले उन्होंने उक्त नौकर काे काम पर रखा था। वो मूल रूप से नेपाली है। मगर उसका जन्म व पालन पोषण लुधियाना में ही हुआ। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उसके भाई बहन यहीं रहते हैं। निर्मल नगर की गली नंबर 1 में उसकी पत्नी साफ-सफाई का काम करती है। उसी कोठी में मालिक ने उन्हें रहने के लिए कमरा दे रखा है। 17 जनवरी के दिन कंवलजीत सिंह अपनी पत्नी समेत किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी में आरोपित अलमारी की कुंडी तोड़ कर उसमें रखी 15 लाख रुपये की नगदी चोरी की और फरार हो गया।
इंस्पेक्टर राजन पाल ने कहा कि उद्यमी ने नौकर की पुलिस वेरिफिकेशन तो नहीं कराई थी। मगर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके खिलाफ काफी सुराग मिल गए हैं। पुलिस की टीमें उसके पीछे हैं। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।
Edited By Vinay Kumar