Move to Jagran APP

Saria Price In Punjab: महंगाई में राहत भरी खबर, सरिया के दाम में 4 हजार रुपये प्रति टन की भारी गिरावट

Saria Rate In Punjab पंजाब में सरिया के दाम में भारी गिरावट से मकान बनाने वाले लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। बेहताशा महंगाई से जूझ रहे लाेगाें के लिए यह किसी संजीवनी से कम नहीं है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 08:47 PM (IST)
Saria Price In Punjab: महंगाई में राहत भरी खबर, सरिया के दाम में 4 हजार रुपये प्रति टन की भारी गिरावट
Saria Price In Punjab: पंजाब में सरिये के दाम में गिरावट। (सांकेतिक तस्वीर)

इकबालदीप संधू, मंडी गाेबिंदगढ़ (फतेहगढ़ साहिब)। Saria Rate In Punjab Saria Price In Punjab राज्य में सरिया के दामाें में जबरदस्त गिरावट देखने काे मिल रही है। ब्रांड सरिया वीरवार काे 74000 रुपये प्रति टन ग्राहक को मिल रहा है जबकि लोकल ब्रांड सरिया 71000 प्रति टन है। इससे मकान बनाने वाले लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। पंजाब में एक महीने में कुल 4 हजार रुपये प्रति टन सरिया सस्ता हो गया। कीमताें में कमी से व्यापारियों को कुछ राहत मिली है।

loksabha election banner

78 हजार तक अप्रैल में पहुंच गए थे दाम

मार्च में सरिया का रेट 83,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था। अप्रैल में जहां दाम 78 हजार तक पहुंच गए थे वहीं अब इसमें गिरावट देखने काे मिल रही है। एक महीने पहले ब्रांडडेड सरिया 78000 प्रति टन व लोकल 75000 प्रति टन तक मिलता था। कीमतें बढ़ने से घर बनाना भी महंगा हो रहा था। सरिया की कीमतों में भी लगातार वृद्धि होने का आम आदमी पर ज्यादा असर पड़ रहा था।

मकानाें के निर्माण में आई कमी

राज्य में महंगे सरिया और अवैध खनन पर कार्रवाई के कारण रेत नहीं मिलने से भवन निर्माण में कमी आई है। वहीं काराेबारियाें का मानना है कि सरकार काे महंगाई कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। अगर कीमतें बढ़ती है ताे इसका काराेबार पर भी असर पड़ता है। लाेग पहले ही महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। हर राेज खाद्य पदार्थाें के दाम बढ़ने से जनता बेहाल है।

यह भी पढ़ें-पंजाब में डाक्टरी की पढ़ाई से युवाओं का माेहभंग, आयुर्वेदिक कालेजों में 15 प्रतिशत सीटें रह गईं खाली; जानें कारण

सरिया की कीमत (रुपये प्रति टन)

  • नवंबर 2021 : 70000
  • दिसंबर 2021 : 75000
  • जनवरी 2022 : 78000
  • फरवरी 2022 : 82000
  • मार्च 2022 : 83000
  • अप्रैल 2022 : 78000
  • मई 2022 : 74000

यह भी पढ़ें-LPG Price Hike: लुधियाना में सिलेंडर के दाम 1030 रुपये के पार, लाेगाें काे लगा महंगाई का एक और झटका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.