केजरीवाल के साथ खीरनियां की मुलाकात के बाद बदल सकते हैं समराला के समीकरण
समराला से आम आदमी पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां को अन्य दल अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगे हुए थे। इसी दौरान आप के भगवंत मान समेत कई अन्य सीनियर नेता लगातार खीरनियां को मनाने में लगे थे।

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : समराला से आम आदमी पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां को अन्य दल अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगे हुए थे। इसी दौरान आप के भगवंत मान समेत कई अन्य सीनियर नेता लगातार खीरनियां को मनाने में लगे थे। इसी क्रम में आप प्रमुख अरविद केजरीवाल ने जालंधर में पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद खीरनियां ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी में ही रहेंगे और क्षेत्र समराला से पार्टी उम्मीदवार जगतार सिंह दयालपुरा के हित में चुनाव प्रचार करेंगे। खीरनियां ने कहा कि केजरीवाल ने उन को विश्वास दिलाया है कि राज्य में 'आप' की सरकार आने पर उन को पूरा सत्कार दिया जाएगा, इसलिए सब से पहले पार्टी उम्मीदवारों को एकजुट हो कर जिताया जाए। पूर्व विधायक खीरनियां और उनके परिवार की तरफ से क्षेत्र समराला में 'आप' उम्मीदवार के हित में चुनाव प्रचार करने के साथ यहां के राजनैतिक समीकरण बदल सकते हैं, क्योंकि यह परिवार पिछले 40 वर्ष से जहां राजनीति में सक्रिय है, वहीं उन का इलाके में काफी आधार है।
Edited By Jagran