Move to Jagran APP

Gangwar in Ludhiana: लुधियाना के प्रीत नगर में गैंगवार, आइसक्रीम खरीद रहे रिटायर्ड पटवारी को लगी गोली

Gangwar in Ludhiana मंगलवार देर रात न्यू शिमला पुरी के प्रीत नगर में गैंगस्टरों में आपस में गैंगवार हो गई। दोनों तरफ से हुई क्रास फायरिंग में रिटायर्ड पटवारी समेत दो जख्मी हो गए। घटना स्थल से गोलियों के खोल बरामद हुए हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 07 Jul 2021 08:48 AM (IST)Updated: Wed, 07 Jul 2021 08:48 AM (IST)
Gangwar in Ludhiana: लुधियाना के प्रीत नगर में गैंगवार, आइसक्रीम खरीद रहे रिटायर्ड पटवारी को लगी गोली
लुधियाना के प्रीत नगर में घायल हुए शविंदर सिंह व (दाएं) गोलियां चलाते गैंगस्टर की सीसीटीवी फुटेज। फोटो हरविंदर हैप्पी

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Gangwar in Ludhiana: मंगलवार देर रात न्यू शिमला पुरी के प्रीत नगर में गैंगस्टरों में आपस में गैंगवार हो गई। दोनों तरफ से हुई क्रास फायरिंग में रिटायर्ड पटवारी समेत दो जख्मी हो गए। एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, एसीपी रंधीर सिंह, एसीपी सुरिंदर मोहन, थाना शिमला पुरी, थाना दुगरी, थाना डाबा, थाना डिवीजन नंबर छह तथा सीआइए टीम की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से गोलियों के खोल बरामद हुए हैं।

loksabha election banner

बताया जाता है कि कांचा अमन टैटू ग्रुप का चरणप्रीत सिंह चन्ना उर्फ कालू प्रीत नगर की गली नंबर 43 में बुआ से मिलने आया था। दूसरे गुट का गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू तथा गुरी हांडा पहले से आधा दर्जन साथियों संग वहां मौजूद था। चन्ना को देखते ही उन लोगों ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चन्ना बुआ के घर में घुस गया। पीछा कर रहे हमलावरों ने उस पर दो फायर कर दिए। दोनों गोलियां उसकी टांगों के बीच से निकल गईं। उनसे बचने के लिए चन्ना फिर बाहर भागा।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। (जागरण)

पीछा कर रहे बदमाशों ने उस पर दोबारा गोलियां चलाईं। उनमें से एक गोली गली में आइसक्रीम खरीद रहे रिटायर्ड पटवारी शविंदर सिंह के कंधे में जा लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाग रहे चन्ना ने भी फायर किए। उसकी एक गोली पीछा कर रहे बदमाशों में से एक को लगी। उसे कौन से अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस बात का पता नहीं चल सका। हालांकि पुलिस ने क्रास फायरिंग होने की बात से इंकार किया है। थाना शिमला पुरी पुलिस ने मामले में गगनदीप सिंह उर्फ गग्गू, गुरी हांडा तथा उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज किया है।

अस्पताल में भर्ती शविंदर सिंह (70) के बेटे सुखदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार उनकी मां ने दांत निकलवाई थी। शाम 7.30 बजे उसके पिता उनके लिए आइसक्रीम लेने बाहर निकले थे। उस समय गली में दो पक्ष आपस में फायरिंग कर रहे थे। एक गोली उनके पिता को लग गई। पहले इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। मगर वहां से उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया।

दोनों पक्षों पर कई आपराधिक मामले दर्ज : एडीसीपी

एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि दोनों पक्ष पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना स्थल से आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। इसे कब्जे में लेकर केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-Weekly Off Day Power Cut : लुधियाना की इंडस्ट्री में आज से फिर लगेगा 3 दिन का पावरकट, उद्यमी बोले- कोविड से निकले.. अब बिजली में उलझे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.