Move to Jagran APP

राम नाम के सहारे हर तूफान का सामना करना आसान: नरेश सोनी

अमृतवाणी सत्संग श्रृ़खला का पूर्णाहुति सत्संग करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Sep 2019 07:11 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 06:29 AM (IST)
राम नाम के सहारे हर तूफान का सामना करना आसान: नरेश सोनी
राम नाम के सहारे हर तूफान का सामना करना आसान: नरेश सोनी

संसू, लुधियाना : 29 सितंबर से नवरात्रों के पावन दिनों में होने वाले राज्य स्तरीय रामायण ज्ञान यज्ञ प्रचार के उपलक्ष्य में चल रहे अमृतवाणी सत्संग श्रृंखला का पूर्णाहुति सत्संग इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, संधू नगर, सिविल सिटी लुधियाना में नरेश सोनी (भाई साहिब) की अध्यक्षता में हुआ। सत्संग में राम नाम के साधकों ने उपस्थित होकर राम नाम के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया और रामायण ज्ञान यज्ञ की सफलता के लिए परम पिता परमात्मा, पूज्य श्री स्वामी जी महाराज एवं पूज्य गुरुजनों से प्रार्थना की। नरेश सोनी (भाई साहिब) ने कहा कि श्री रामायण जी श्री राम जी का घर है। इस में प्रभु श्री राम के जीवन का बड़ा सुंदर वर्णन है। इसके अध्ययन से और इसमें दी शिक्षाओं पर चल कर हम सुखी और सम्मानित जीवन पा सकते हैं। हमें परमपिता परमात्मा का हर समय शुकराना करना है। हमारे जीवन में आने वाले हर तूफान का सामना हमने राम नाम के सहारे करना है। एक राम नाम सिमरन ही हमें हर मुसीबत से बचा सकता है। जीवन में कष्ट आएंगे ही आएंगे परंतु हमने संकट के समय में राम जी की तरह सहनशील बनना है और लक्ष्मण जी की तरह समर्पण करना है। जितना भी बड़ा संकट आये तब भी धैर्य बना कर रखना है। भाव सहित श्री रामायण जी का पाठ करने से मनुष्य अज्ञानता के अंधेरे से निकल कर ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ता है और उसमें बुद्धि की वृद्धि होती है। इस ग्रन्थ का पाठ सब प्रकार के कष्ट, विपदा एवं विघ्नों को हरने वाला है। घर, परिवार में एकता आती है। भाई साहिब ने सभी को 29 सितंबर से आरंभ होने वाले श्री रामायण ज्ञान यज्ञ, जप यज्ञ और सेवा के यज्ञ में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी व आगे सभी को प्रेरणा देने के लिए प्रेरित किया। सत्संग में शहर के गणमान्य व्यक्ति महाराज सिंह राजी कौंसलर, लीना टपारिया, प्रेजिडेंट महिला कांग्रेस, हेमराज अग्रवाल, सीनियर कांग्रेस लीडर, आरडी शर्मा पूर्व डिप्टी मेयर, राजेश शर्मा मिटू सीनियर भाजपा लीडर, राजीव कतना, जतिदर कतना, अजय अरोड़ा, लव द्रविड़, अशोक सरीन, मनीषा कपूर ब्लॉक प्रेजिडेंट कांग्रेस, प्रिंसिपल सुमन अरोड़ा, अकादमी डायरेक्टर एससी गुप्ता, हरगोबिद तिवारी ने भी शामिल हो कर सत्संग का आंनद लिया और महाराज एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.