Move to Jagran APP

बुजुर्ग से मारपीट मामलाः आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव में कार्रवाई का आरोप

आरोपित कोमल नरूला के पिता कस्तूरी लाल ने कहा कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है और केस दर्ज करने से पहले उनकी बात भी पुलिस ने नहीं सुनी।

By Edited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 02:00 PM (IST)
बुजुर्ग से मारपीट मामलाः आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव में कार्रवाई का आरोप
बुजुर्ग से मारपीट मामलाः आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर लगाया दबाव में कार्रवाई का आरोप

खन्ना, जेएनएन। दो नवंबर को एक बुजुर्ग सुशील गोयल से मारपीट के मामले में आरोपितों के परिजनों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वह किसी के दबाव में काम कर रही है। आरोपित कोमल नरूला के पिता कस्तूरी लाल के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में अकाली पार्षद राजिंदर सिंह जीत, व्यापारी नेता रूप चंद सेढा और सूरवीर सिंह सेठी भी मौजूद थे। परिवार ने कोमल की तरफ से एक दरखास्त भी मंगलवार को एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल को सौंपी। इसमें उनके साथ इंसाफ करने की मांग की गई है। प्रेस कांफ्रेंस में कस्तूरी लाल ने कहा कि पुलिस किसी दबाव में काम कर रही है और केस दर्ज करने से पहले उनकी बात भी पुलिस ने नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि असल में पीड़ित वे लोग हैं और उनकी बेटी के साथ भी मारपीट हुई है। अपनी बात सुनाते समय कस्तूरी लाल रो पड़े।

loksabha election banner

इस अवसर पर बलवीर सिंह, महिंदर सिंह, दर्शन लाल नरूला, राम शरण नरूला, सुखविंदर सिंह सुक्खी, ओम प्रकाश, विजय कुमार, अश्वनी कुमार, जतिंदर कुमार, सतनाम सिंह, रमेश कुमार, अशोक कुमार, सरबजीत, जय राम, प्रकाश, संजीव, जसवीर सिंह, हरवीर सिंह, सोहन जीत सिंह, जोगिंद्र कुमार, हरजीत भाटिया, हरबंस सिंह, तरलोचन सिंह, अजीत नीला, सुरिंदर सिंह, योगिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, बहादुर सिंह, राजिन्दर सिंह, राज रानी, नीलम, सोनी, संतोष रानी, कमलेश, पुष्पा रानी, पूनम, सुमन, प्रीति, पूजा, स्वर्णा, हरपाल, गुरविन्दर कौर, प्रेम कौर, जगिन्दर कौर, शांता रानी भी मौजूद रहे।

सच्चे हैं तो मिन्नत क्यों कर रहे: शिकायतकर्ता

उधर, शिकायतकर्ता सुशील गोयल ने कहा कि आरोपितों के परिवार झूठ बोल रहे हैं। अगर वे सच्चे हैं तो मिन्नतें क्यों कर रहे हैं। वे शहर के गणमान्य लोगों के साथ उनसे माफी मांगने क्यों आए थे। उन्होंने पुलिस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया। वे तो खुद आइपीसी की धारा 452 एफआइआर में जोड़ने के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उनकी बेटी कोमल बता दे कि क्या उन्होंने (सुशील गोयल) उसे अपने दफ्तर में बिठाकर पानी नहीं पिलाया?

शिकायत की जांच कर रहे हैं : एसएचओ

थाना सिटी-2 के एसएचओ विनोद कुमार ने कहा कि उनके पाश सुशील गोयल की शिकायत आई थी। उस पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर दिया था। अब दूसरे पक्ष की शिकायत भी आ गई है। इसकी जांच चल रही है। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.