Move to Jagran APP

बिट्टू की हैट्रिक, बैंस चूके, आप की जमानत जब्त

देश भर में मोदी लहर के बावजूद लुधियाना के वर्तमान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने लगातार तीसरी बार संसद में कदम रख हैट्रिक जमाई। मतगणना के पहले राउंड में रवनीत बिट्टू ने जो बढ़त बनाई वह अंत तक बकरार रही। इससे पहले रवनीत ने 2009 में श्री आनंदपुर साहिब से और 2014 में लुधियाना से जीत दर्ज की थी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 07:00 AM (IST)
बिट्टू की हैट्रिक, बैंस चूके, आप की जमानत जब्त
बिट्टू की हैट्रिक, बैंस चूके, आप की जमानत जब्त

भूपेंदर सिंह भाटिया, लुधियाना

loksabha election banner

देश भर में मोदी लहर के बावजूद लुधियाना के वर्तमान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने लगातार तीसरी बार संसद में कदम रख हैट्रिक जमाई है। मतगणना के पहले राउंड में रवनीत बिट्टू ने जो बढ़त बनाई, वह अंत तक बरकरार रही। इससे पहले रवनीत ने 2009 में श्री आनंदपुर साहिब से और 2014 में लुधियाना से जीत दर्ज की थी। पिछली बार बिट्टू मात्र 19,709 मतों से जीते थे, लेकिन इस बार उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज की। बिट्टू ने जीत के बाद कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास कर उन्हें लुधियाना की दोबारा जिम्मेदारी सौंपी और जनता के भरोसे ने तीसरी बार संसद पहुंचाया है। वह लोगों के भरोसे पर खरे उतरेंगे। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैस संसद की सीढि़यां चढ़ने में असफल रहे और बिट्टू के हाथों 76,372 मतों से पराजित हो गए। हालांकि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह गरेवाल को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही आम आदमी पार्टी के पिछड़ने का आलम यह है कि उनके उम्मीदवार प्रो. तेजपाल सिंह गिल जमानत बचाने में भी असफल रहे। लुधियाना के चुनावी रणक्षेत्र में उतरे 22 में से 19 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। मतों के आंकड़ों की बात करें तो कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 83,336 ज्यादा मत हासिल किए। पिछली बार उन्हें 3,00,459 मत मिले थे, जो इस बार बढ़कर 3,83,795 मत हो गए। हालांकि लिप के सिमरजीत बैंस ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 96,506 ज्यादा मत प्राप्त किए। पिछली बार 2,10,917 पर रुकने वाला बैंस का आंकड़ा इस बार तीन लाख के पार (3,07,423) पहुंचा। 2014 में शिअद उम्मीदवार मनप्रीत अयाली ने 2,56,590 वोट हासिल किए थे। इस बार शिअद के उम्मीदवार महेश इंदर सिंह गरेवाल ने 2,99,435 मत प्राप्त किए, लेकिन अपनी पार्टी को जीत का सेहरा नहीं दिला पाए। आम आदमी पार्टी की इस बार बुरी दुर्गति हुई। पिछली बार एचएस फूलका ने 2,80,750 मत हासिल किए थे, लेकिन इस बार उनके उम्मीदवार प्रो तेजपाल सिंह गिल को मात्र 15,945 मत मिले। खासबात यह है कि इस बार लोगों ने नोटा का भी खूब इस्तेमाल किया। 2014 में नोटा पर कुल 3220 मत पड़े थे, जो इस बार बढ़कर 10,538 हो गया। जीत की घोषणा से पहले बजे ढोल

वैसे तो कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू सुबह से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बढ़त बनाकर चल रहे थे, लेकिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे जब जीत का अंतर बढ़ गया तो बिट्टू समर्थकों में जश्न का माहौल बनने लगा। रोज गार्डन स्थित बिट्टू की कोठी के पास कांग्रेस कार्यकर्ता जुटने शुरू हो गए और ढोल की थाप पर झूमने लगे। हालांकि जीत की घोषणा शाम को हुई। बिट्टू की कोठी में सभी विधायक पहुंचे और बधाई दी।

चार शीर्ष दलों को मिले मतों का आंकड़ा

पार्टी ---------------- 2019 ------ 2014

कांग्रेस ------------- 3,83,795 --- 3,00,459

लोक इंसाफ पार्टी ----- 3,07,423 --- 2,10,917

शिरोमणि अकाली दल -- 2,99,435 --- 2,56,590

आम आदमी पार्टी ---- 15,945 ---- 2,80,750 22 उम्मीदवारों को मिले मतों का आंकड़ा

उम्मीदवार पार्टी वोट

रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस 3,83,795

सिमरजीत सिंह बैंस लिप 3,07,423

महेश इंदर गरेवाल शिअद 2,99,435

प्रो. तेजपाल गिल आप 15,945

बाबा सुखविदर सिंह एनसीपी 2104

अमरजीत सिंह खालसा बीएलएसडी 3211

दर्शन सिंह डाबा आइजेजेजेकेपी 1346

दलजीत सिंह पीपीआइएस 1597

दविदर बागड़िया एचएसएस 3594

दिलदार सिंह एपीओएल 1254

प्रदीप बावा एसएकेएपी 1158

बृजेश कुमार बांगड़ पीपीआइडी 1175

बलजीत सिंह बीएचएपीआरएपी 1640

बलदेव राज कतना एनएटीजेयूपी 1328

बीके टांक एएनसी 1060

मो. नसीम अंसारी आरएएसएपी 1871

राजिदर घई एचएसपी 1014

वैद्य राम सिंह दीपक बीएमयूपी 952

जसदीप सिंह सोढी आजाद 1535

जय प्रकाश जैन टीटू बानिया आजाद 2726

मोहिदर सिंह आजाद 895

रविदर पाल सिंह बर्गर वाले आजाद 1359

कुल वैध वोट -------------------- 10,36,417

नोटा - --------------------------- 10538

पोस्टल वोट रिजेक्ट ----------------- 70

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.