Move to Jagran APP

माछीवाड़ा रहा पूर्ण तौर पर बंद

दिल्ली के तुगलका बाग में पिछले दिनों गुरू रविदास गुरूद्वारा साहिब गिराए जाने के बाद पूरे देश भर में समस्त दलित भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। जिस कारन आज विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब बंद का निमंत्रण दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 04:16 AM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 04:16 AM (IST)
माछीवाड़ा रहा पूर्ण तौर पर बंद
माछीवाड़ा रहा पूर्ण तौर पर बंद

संवाद सहयोगी, श्री माछीवाड़ा साहिब : दिल्ली के तुगलका बाग में पिछले दिनों गुरू रविदास गुरूद्वारा साहिब गिराए जाने के बाद पूरे देश भर में समस्त दलित भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। जिस कारण आज विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब बंद के आह्वान पर दिया ।

loksabha election banner

जिसके तहत माछीवाड़ा शहर आज पूर्ण तौर पर बंद रहा। सुबह से ही विभिन्न धार्मिक जत्थेबंदियों बेगमपुरा टाईगर फोर्स, भगवान वाल्मीकि भावाधस, कामरेड युनियन, गुरू रविदास सभाएं, डॉ. बी आर अंबेदकर सभाएं, इंटरनेशनल समाज सेवा संत दल द्वारा संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन कर शहर में मार्च निकाला गया।

विभिन्न जत्थेबंदियों ने दिल्ली व केंदर की भाजपा सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जिस देश में आज यह नेता आजादी दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं, उसी देश में दलित भाईचारा अभी भी गुलाम है तो आजादी किस बात की। उन्होंने कहा कि अगर सरकारें इसी तरह अपना तानाशाही रवैया अपना कर गरीबों व दलितों का शोषण करती रहेगी तो अब आम लोग भी चुप नहीं बैठेंगे तथा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। स्थानीय मेन चौंक के नजदीक रोष प्रदर्शन करते हुए इन जत्थेबंदियों के नुमाईदों द्वारा नायब तहसीलदार विजय कुमार को मांग पत्र दिया गया और कहा गया कि दिल्ली में जो गुरु रविदास जी का धार्मिक स्थान गिराया गया है, उसका तुरंत दोबारा निर्णाण करवाया जाए नहीं तो इस के नतीजे बुरे होंगे। पुलिस प्रशासन में डीएसपी खन्ना सुरिदर कुमार, डीएसपी समराला एच.एस मान, थाना मुखी गुरदीप सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

इस अवसर पर कुलविदर सिंह माणेवाल, सुखदीप सिंह सोनी, परमजीत सिंह नीलों, कामरेड दर्शन लाल, बाबा सुध सिंह टूसे वाले, नंबरदार रोशन लाल, छिदरपाल, सुखदेव सिंह बिट्टू, परमिदर सिंह नोना, गुरनाम सिंह, परमिदर सिंह तिवाड़ी, वनीत झड़ौदी, दलजीत सिंह बुल्लेवाल, कुलवंत कौर नीलों, कौंसलर बिमला देवी, रेनू बैंस, कौंसलर अमरजीत सिंह काला, बाबा मनजोत सिंह भी मौजूद थे। जाम के कारण वाहनों की लगी कतारें

माछीवाड़ा क्षेत्र की जत्थेबंदियों द्वारा बंद के निमंत्रण पर शहर पूरी तरह बंद रहा और समस्त जत्थेबंदियां शांतिपूर्ण ढंग से रोष प्रगट कर प्रशासन को मांग पत्र देते हुए सहयोग देने पर लोगों का आभार जताते रहे परंतु कुछ बाहर से आए नौजवानों द्वारा बाजारों में हुल्लड़बाजी की गई और मेन चौंक के निकट खन्ना-नवांशहर रोड को बंद कर दिया गया। जिस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई। क्षेत्र की जत्थेबंदियों द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश भी की गई कि उन्हें शहर का पूर्ण सहयोग मिला है और सभी दुकानें बंद हैं। इस लिए वो यहां जाम ना लगायें परन्तु इन नौजवानों ने लोकल नुमाईदों की ना मान कर वहां पर जाम लगाये रखा। जिस कारण पुलिस प्रशासन भी वहां पर डटा रहा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.