Move to Jagran APP

Punjab Political Crisis: पंजाब की एमएसएमई इंडस्ट्री वर्तमान राजनीतिक संकट से खुश, नाैकरशाही पर लगाए आराेप

Punjab Political Crisis बिंदल ने कहा कि 8000 बड़े उद्योगों को 1600 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी गई जबकि 1.35 लाख छोटे और मध्यम उद्योगों को केवल 375 करोड़ दिया गया। सरकार के गठन के बाद से एमएसएमई अपने वैट और जीएसटी रिफंड के लिए जूझते रहे

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 01:22 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 01:22 PM (IST)
Punjab Political Crisis: पंजाब की एमएसएमई इंडस्ट्री वर्तमान राजनीतिक संकट से खुश, नाैकरशाही पर लगाए आराेप
एमएसएमई उद्योगों को अफसरशाही ने खूब किया परेशान। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Political Crisis: नौकरशाही पंजाब के एमएसएमई उद्योगों के बारे में शायद ही परेशान हैं, जो कुल औद्योगिक क्षेत्र का 98% शामिल हैं। बड़े पैमाने के क्षेत्र को लाभ देने के लिए निवेश नीतियां बनाई गईं। यह कहना है फेडरेशन ऑफ पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बदीश जिंदल का। पंजाब में जारी राजनीतिक संकट से एमएसएमई इंडस्ट्री ने खुशी जताई है।

loksabha election banner

बिंदल ने कहा कि 8000 बड़े उद्योगों को 1600 करोड़ की बिजली सब्सिडी दी गई, जबकि 1.35 लाख छोटे और मध्यम उद्योगों को केवल 375 करोड़ दिया गया। सरकार के गठन के बाद से एमएसएमई अपने वैट और जीएसटी रिफंड के लिए जूझते रहे और उद्योग से संबंधित विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। 5 रुपये की बिजली की कीमत सिर्फ एक राजनीतिक मजाक साबित हुई, क्योंकि एमएसएमई से रिकॉर्ड पर 8 से 18 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया गया था।

चार साल में औद्योगिक बुनियादी ढांचे पर नहीं दिया कोई ध्यान

पिछले साढ़े चार साल में औद्योगिक बुनियादी ढांचे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कोविड् संकट के कारण उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए, लेकिन राज्य द्वारा उद्योगों को कोई राहत नहीं दी गई, यहां तक ​​कि उद्योगों को भी अपने श्रमिकों के टीकाकरण के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया। उद्योगों को तालाबंदी के लिए बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें-Punjab Congress Crisis: लुधियाना से कौन बनेगा मंत्री? आशु को फिर मिलेगी कुर्सी या दिग्गज पर लगेगा दांव

नेतृत्व बदलने से उद्योगों को जगी उम्मीद

सरकार ने एकल खिड़की योजनाएं  बनाईं, लेकिन संबंधित विभागों में भ्रष्टाचार के कारण सभी योजनाओं पर पानी फेर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से 1% से कम आवेदन किया गया। नौकरशाही में भी आंतरिक राजनीति थी और इसके परिणामस्वरूप उद्योगों से संबंधित सभी मुद्दों में देरी हुई। सरकार बदलने से उद्योगों को उम्मीद है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। सरकार एमएसएमई के लिए कुछ बेहतर सुविधाओं पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें-Honey Trap: गुरविंदर ने कराया था पाक एजेंट को अधिकारियों के WhatsApp ग्रुप में एड, मोहब्बत के जाल में फंस बना देशद्रोही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.