Move to Jagran APP

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग ने राजपुरा में की औचक चेकिंग, बादल परिवार की 2 बसें इंपाउंड

Raja Warring in Aciton ट्रांसपार्ट मंत्री राजा वड़िंग ने बसाें में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। राजपुरा में बुधवार सुबह ट्रांसपोर्ट मंत्री वड़िंग ने बसों की औचक चेकिंग की। राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर लगाए नाके के दौरान नियमों के उल्लंघन के चलते 2 बसों को इंपाउंड किया गया।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 11:54 AM (IST)Updated: Wed, 10 Nov 2021 11:54 AM (IST)
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग ने राजपुरा में की औचक चेकिंग, बादल परिवार की 2 बसें इंपाउंड
ट्रांसपार्ट मंत्री राजा वड़िंग ने बसाें में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, पटियाला। Raja Warring in Aciton: पंजाब के ट्रांसपार्ट मंत्री राजा वड़िंग ने बसाें में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। राजपुरा में बुधवार सुबह ट्रांसपोर्ट मंत्री वड़िंग ने बसों की औचक चेकिंग की। इस दाैरान राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर लगाए नाके के दौरान नियमों के उल्लंघन के चलते कई बसों को इंपाउंड किया गया। इनमें से 2 बसें बादल परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियाें की है। आर्बिट और इंडो-कैनेडियन कंपनी की बसाें पर टैक्स नहीं भरने का आरोप है।

loksabha election banner

इसके अलावा हरियाणा की प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी की एक बस को बगैर परमिट के चलाए जाने पर इंपाउंड किया गया है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) खुशदिल सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इसी दौरान ओवरलोडिंग के चलते एक टिप्पर का चालान भी काटा। ट्रांसपोर्ट मंत्री करीब एक घंटे तक यहां मौजूद रहे। इसकाे लेकर प्राइवेट ट्रांसपाेर्टराें में हड़कंप मच गया। कई आपरेटर ताे दूसरे रास्ते से बसें निकालते नजर आए।

यह भी पढ़ें-Tweet War: आप छोड़ने वाली विधायक रूबी की हरपाल चीमा को चुनौती, बोली- मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

देर रात 12 बजे पहले जीरकपुर बस स्टैंड में मारा छापा

इसके अलावा राजा वड़िंग ने देर रात 12 बजे पहले जीरकपुर बस स्टैंड में चेकिंग अभियान चलाकर कई बसाें के चालान करवाए। इसके अलावा ट्रांसपाेर्ट मंत्री ने सवारियाें की परेशानी काे देखते हुए चंडीगढ़ में बसाें काे चंडीगढ़ जाने दिया, वहीं पर अधिकारी इन्हें इंपाउंड करेंगे। ट्रांसपाेर्ट मंत्री बनने के बाद राजा वड़िंग की सख्ती के चलते राजस्व में जबरदस्त बढ़ाेतरी हाे रही है। इसके चलते राेडवेज कर्मचारियाें काे समय पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलनी भी शुरू हाे गई है। लाेगाें का कहना है कि अगर इसी तरह सार्वजनिक अदाराें में सख्ती बरती जाएगी ताे अवश्य ही लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें-AAP को पंजाब में बड़ा झटका, विधायक रूपिंदर काैर रूबी ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कांग्रेस में होंंगी शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.